कोतवाली पुलिस ने 16 जनवरी 2020 यानी 11 माह पूर्व रेलवे रोड इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान से साढ़े सात लाख रूपए की नगदी, पंखे व बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह के अंतिम सदस्य को अरेस्ट कर लिया है। पूर्व में चोरी के लगभग 05 दिन बाद ही पुलिस टीम ने राहुल उर्फ तमन्चा, नितिन उर्फ जिद्दी, सूजल उर्फ तेलू व सोवित उर्फ हिमांशु पाण्डेय निवासीगण पुरानी जाटव बस्ती ऋषिकेश को गिरफ्तार किया था। साथ ही सात लाख दस हजार रूपए व कुछ पंखे बिजली के तार इत्यादि बरामद किये गये थे।
घटना में शामिल गिरोह का अंतिम सदस्य रवि उर्फ चवन्नी उर्फ ओमप्रकाश पुत्र मन बहादुर निवासी म0नं0 307, बी ब्लाॅक, हर्ष विहार-2, भोपुरा साहिबाबाद जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश, फरार व वांछित चल रहा था। जिसे कोतवाली पुलिस ने आज अरेस्ट कर लिया है। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गाजियाबाद दिल्ली बार्डर के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चोरी किए हुए बाकी रूपए अपनी मौज-मस्ती में उड़ा दिए है।