ऋषिकेश।
मनीष शर्मा पुत्र श्रीराम शंकर शर्मा (23)निवासी मकान नम्बर 1968 कतरा कुशल राय नई दिल्ली रविवार को लक्ष्मणझूला स्थित मस्तराम घाट पर नहाते समय बह गए। सूचना पर मौके पर पहुंची जल पुलिस और एसडीआरफ ने उसकी तलाश में गंगा नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया। ढाई घंटे बाद टीम को कामयाबी मिली। गंभीर हालत में उसे लेकर पुलिस सरकारी अस्पताल लेकर गई जहां चिकित्सकों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक मनीष शर्मा अपने साथी जगदानंद दास पुत्र सुबह उदास निवासी 295 सुनरख बांगर अॅपोजिट आनंद वाटिका वृंदावन मथुरा उत्तर प्रदेश के साथ लक्ष्मणझूला घूमने आए थे। मस्तराम घाट पर नहाते समय मनीश शर्मा गंगा में डूब गया। पुलिस ने बताया कि मनीष शर्मा दिल्ली में कोचिंग सेंटर चलाता था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी है।