ऋषिकेश।
गुरुवार को सीमा डेंटल कॉलेज व हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का शुभारंभ डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. हिमांशु ऐरन, डॉ. निलोतपाल चौधरी व पंकज चंदानी ने संयुक्त रुप से किया। रक्तदान शिविर में 65 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। ऋषिकेश एम्स के ब्लड बैंक की टीम ने टलड एकत्रित किया। एम्स के ब्लड बैंक प्रमुख डॉ. निलोतपाल चौधरी ने छात्रों व स्टाफ कर्मचारियों को रक्तदान की महत्ता बताई। कहाकि रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नही आती है। हर स्वस्थ मनुष्य को वर्ष में एकबार रक्तदान करना चाहिये।
लायंस क्लब के अध्यक्ष पंकज चंदानी ने कहाकि हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिये। जिससे कि किसी जरुरत मंद व्यक्ति की जिंदगी को बचाया जा सके। मौके पर डॉ. सुशांत, डॉ. विक्रम, डॉ. निकिता, डॉ. प्रेम प्रकाश गुप्ता, डॉ. अमरन्दिर तुली, डॉ. गगन शर्मा, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. मुदित अग्रवाल, डॉ. ऋचा बंसल, डॉ. सुरेश, अभिनव गोयल, शुभम गुप्ता, लविश अग्रवाल, सुशील छाबरा, धीरज मखीजा, अतुल जैन, अरविन्द किंगर, अकुंर अग्रवाल, विनय आडवानी, आशीष अग्रवाल आदि मौजूद थे।