ऋषिकेश।
शुक्रवार रात्रि 10 बजे से रेलवे ट्रैक पर काम शुरू हो जाएगा जो शनिवार सुबह छह बजे तक समाप्त हो जाएगा। इस दौरान हरिद्वार से ऋषिकेश और देहरादून के लिए यातायात पूरी तरह बंद रहेगा जबकि रेलगाडियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। सड़क यातायात को चीला मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा। इससे मुसाफिरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। रायवाला स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक एसके चौधरी का कहना है मरम्मत कार्य के कारण यातायात प्रभावित होगा। रेलवे यातायात पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।