रायवाला।
रविवार शाम रायवाला से प्रदीप डिमरी अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली पर पुआल लेकर प्रतीतनगर आ रहे थे। जैसे ही वह बाजार पहुंचे तो पुआल में अचानक आग लग गई। यह देख आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों की मदद से चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को हनुमान चौक से रेलवे के खाली मैदान ले गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कुछ समय बाद ही आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस के अनुसार, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।