देहरादून।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को सचिवालय में प्रतिभा ज्योति द्वारा लिखित एसिड हमले के पीड़ितों के दर्द एवं संवेदनाओें को व्यक्त करने वाली पुस्तक ‘‘एसिड वाली लड़की’’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि किसी पर भी एसिड से हमला करना अत्यंत घृणित एवं जघन्यतम अपराध है। यह पुस्तक एसिड हमले की शिकार हुई बेटियों एवं बहनों की संवेदनाओं को अभिव्यक्त करने तथा समाज में सामाजिक चेतना के प्रसार में मददगार होगी।
हरीश रावत ने पुस्तक की लेखक एवं प्रकाशक को इस सामाजिक एवं जन चेतना के प्रसार के कार्य के लिये बधाई दी। उन्होंने इस पुस्तक को प्रदेश के पुस्तकालयों के लिये क्रय किये जाने के भी निर्देश दिये है। पुस्तक में एसिड पीड़ित महिलाओं के जीवन संघर्ष पर आधारित अध्याय हैं। इसमें उत्तराखण्ड सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए ब्रांड एम्बेसेडर बनाई गई कविता बिष्ट का अनुभव भी शामिल है। इस अवसर पर एसिड हमले की शिकार उत्तराखण्ड की ब्राण्ड अम्बंसडर कविता बिष्ट के साथ ही पुस्तक की लेखक प्रतिभा ज्योति आदि उपस्थित थे।