देहरादून।
मुख्यमंत्री हरीश रावत से शनिवार को सचिवालय में लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने भेंट की। उत्तराखण्ड के अधिक से अधिक युवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारम्भिक परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें, इसके लिये कम से कम 25 प्रश्न राज्य से संबंधित विषयों पर आधारित रखे जाने का अनुरोध उन्होंने आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों से किया। उन्होंने यह भी अपेक्षा की कि यदि सम्भव हो तो प्रारम्भिक परीक्षा में सफल होने वाले प्रतिभागियों के प्रतिशत मानकों में भी कुछ बढ़ोत्तरी की जाय।
इस अवसर पर मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, सचिव आनन्द बर्द्धन, आयोग के अध्यक्ष डॉ.डी.पी. जोशी, सदस्य डॉ.छाया शुक्ला, सुमेर चंद्र रवि, संजय शर्मा, प्रो.एनएस बिष्ट, जयदेव सिंह, सचिव एस.एन.पाण्डे आदि उपस्थित थे।