आंदोलनकारियों को पेंशन दिलवाने की मांग

चिन्हिकरण की मांग को लेकर की बैठक

ऋषिकेश।
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने आंदोलनकारियों को पेंशन दिलाने की सरकार से मांग की है। उन्होंने छूटे आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण करने को भी शासन से मांग की।
सोमवार को हरिद्वार मार्ग स्थित शहीद स्मारक पर आंदोलनकारियों की बैठक आहूत की गई। जिसमें आंदोलनकारियों की पेंशन प्रकरण की कार्रवाई को तेज करने की शासन से मांग की गई। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि चिन्हित आंदोलनकारियों के पेंशन प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्वयं राज्यपाल से मुलाकात की है।
101
प्रशासनिक स्तर से पेंशन मिलने से संबंधित कार्य धीमी गति से हो रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि सरकार कार्य में तेजी लाकर आंदोलनकारियों को पेंशन का लाभ दे। कहा कि आंदोलनकारियों के लिए 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को लेकर समिति का प्रतिनिधि मंडल शीघ्र राज्यपाल से मुलाकात करेगा। छूटे गए आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण की मांग भी उठाई गई।