गंगा की लहरों पर बीएसएफ की राफ्टिंग प्रतियोगिता शुरू

सेना, वायुसेना, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस टीमें ले रही भाग
ऋषिकेश।
मरीन ड्राइव शिवपुरी में मंगलवार को रुस्तमजी बीएसएफ व्हाइट वॉटर राफ्टिंग चैलेंज कप-2016 का शुभारंभ डोईवाला डिग्री कॉलेज की प्राचार्य और अर्जुन पुरस्कार विजेता पर्वतारोही डॉ. हर्षवंती बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर किया। बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग डोईवाला (देहरादून) के तत्वावधान में आयोजित चैलेंज कप का आयोजन बीएसएफ की 50वीं वर्षगांठ और प्रथम महानिदेशक रुस्तमजी के जन्म शताब्दी वर्ष पर किया जा रहा है।
दिल्ली मुख्यालय से आए बीएसएफ के डीआईजी उमेश नयाल ने कहा कि चैलेंज कप में वायुसेना, बीएसएफ, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), एसएसबी, उत्तराखंड पुलिस, जीएमवीएन, केएमवीएन, यूएफओ, आईपीआरओ, यूकेआरओ की राफ्टिंग टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि बीएसएफ की ओर से ‘क्लीन गंगा, सेव गंगा’ मुहिम चलायी जा रही है, जो महात्मा गांधी के 145वें जन्मदिन के अवसर से शुरू की गई। यह स्वच्छ भारत अभियान का ही हिस्सा है। अभियान के जरिए गंगा को स्वच्छ, निर्मल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
102
इस दौरान बीएसएफ के साथ-साथ देशभर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, पर्यटन विभाग, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, रेडक्रॉस की ओर से गंगा किनारे सफाई अभियान चलाया गया। सैलानियों और ग्रामीणों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर कमांडेंट राजकुमार नेगी, डॉ. लक्ष्मण सिंह, परविन्द्र सिंह, मनोज पैन्यूली, राहुल, दिनेश कुमार, बीएस रावत, वाईएस रावत, के वेलू, लवराज सिंह धर्मशक्तू, अविनाश आदि मौजूद रहे।

103
राफ्टिंग मैराथन में आईटीबीपी की टीम जीती
पहले दिन 20 किमी राफ्टिंग मैराथन इवेंट शिवपुरी मरीन ड्राइव से नीमबीच तक चला। इसमें आईटीबीपी की टीम प्रथम रही। बीएसएफ दूसरे और उत्तराखंड पुलिस की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसमें 11 टीमों ने दमखम दिखाया। बुधवार को भी मुकाबले खेले जाएंगे। शाम को डोईवाला स्थित सेंटर में प्रतियोगिता के विजेताओं का पुरस्कृत किया जाएगा। समापन अवसर पर राज्यपाल डॉ. केके पॉल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।