खो-खो में हरिचंद बालिका इंटर कॉलेज अव्वल

ऋषिकेश।
जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में हरिचन्द बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बाजी मारी है। प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को विकासनगर में किया गया था।
जिलास्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने वाली हरिचन्द बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य पूनमरानी शर्मा ने बताया कि पहली बार स्कूल को प्रतियोगिता में पहला स्थान मिला है।
104
खेल शिक्षिका मोनिका चौहान ने बताया कि खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया और सफलता हासिल की। बताया कि सीनियर वर्ग में संतोषी, मंजू, रुबी, सूबी का चयन राज्य की टीम में हुआ है। जूनियर वर्ग में दीपिका रावत का भी चयन राज्य की टीम में हुआ है।