ऋषिकेश।
पूर्ति विभाग अब आधार नंबर लेने के लिए नया फॉर्मूला अपना रहा है। कई सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता उपभोक्ताओं को राशन नही दे रहे हैं। कारण यह कि उनका आधार कार्ड का नंबर राशन कार्ड से लिंक नही हुआ है। नए नियम के अनुसार अब राशन कार्ड में दर्ज यूनिटों का भी आधार नंबर दर्ज किया जाना है। सभासद हरीश तिवाड़ी ने बताया कि उनके क्षेत्र में कई लोग राशन नहीं मिलने की शिकायत कर रहे हैं। बताया कि कई परिवारों में छोटे बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है। बीते दिनों लगे कैंप में भी पांच साल से छोटी उम्र के बच्चों का आधार कार्ड नहीं बन पाया। उन्होंने आपूर्ति विभाग पर आधार कार्ड के बहाने राशन की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया।
नए निर्देशों के अनुसार राशन कार्ड की सभी यूनिटों का आधार नंबर राशन कार्ड में दर्ज कराना अनिवार्य कर दिया गया है। बार-बार आधार नंबर मांगने पर भी कई उपभोक्ता विभाग को जानकारी नहीं दे रहे हैं। विभाग द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं का राशन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
-पुष्पा बिष्ट, पूर्ति निरीक्षक, ऋषिकेश