कार लूटेरों का स्कैच जारी

ऋषिकेश।
पुलिस ने रुड़की से डोईवाला लौट रहे कारोबारी को अगवा कर कार लूटने वाले बदमाशों के स्कैच जारी कर दिए हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। शनिवार को रायवाला के पास बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था।
थानाध्यक्ष रायवाला नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि डोईवाला निवासी कारोबारी अनूप कुमार रामपाल की स्मृति के आधार पर स्कैच आर्टिस्ट की मदद से दो अपराधियों के स्कैच बनवाए गए हैं। 103स्कैच के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है। शनिवार देर रात कारोबारी को अगवा कर उनकी ईको स्पोटर्स यूके 07-एएक्स 9407 रायवाला बाजार के पास लूट ली गई थी।