विकास कार्यों को लेकर मेयर अनिता से मिले व्यापारी, इस मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन


देवभूमि उत्तरांचल उद्योग व्यापार मंडल ने ऋषिकेश के विकास कार्यो तथा गोविंद नगर स्थित ट्रेचिंग ग्राऊंड को शिफ्ट कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर मेयर अनिता ममगाईं की प्रशंसा की। आज मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने मेयर अनिता से मुलाकात की। मंच की ओर से ट्रेचिंग ग्राउंड खाली होने के बाद वहां दो मंजिला पार्किंग बनाए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया। राजकुमार अग्रवाल ने मेयर को बताया कि देवभूमि ऋषिकेश का शुमार देश और दुनिया में तीर्थाटन और पर्यटन के लिए किया जाता है। यहां वर्षभर यात्रियों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन शहर में पार्किंग की व्यवस्था न हो पाने की वजह से व्यापारियों को इसका लाभ नहीं मिल पाता। उन्होंने शहर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए चंद्रभागा पुल पर भी दो मंजिला पार्किंग बनाए जाने की मांग मेयर अनिता से की।

इस पर मेयर अनिता ममगाईं ने उन्हें बताया कि देवभूमि के चहुमुखी विकास के साथ पार्किंग की समस्या का भी स्थाई समाधान ढूंढने में निगम प्रशासन लगा है। जल्द ही इस पर भी एक ठोस कार्य योजना तैयार कर शहर वासियों को भव्य पार्किंग की सौगात दी जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में राम चैबे, रवि शास्त्री, दीपक दरगन, अभिषेक शर्मा, वेद प्रकाश धींगड़ा, अमित कुमार जाटव, कृष्ण मोहन चैरसिया आदि शामिल थे।