विपक्ष की नेता इंदिरा हृदयेश का हुआ अंतिम संस्कार, सीएम सहित विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि


विधानसभा में विपक्ष की नेता डॉ. इंदिरा हृदयेश आज पंचतत्व में विलीन हो गई। चित्रशिलाघाट रानीबाग में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र बॉबी हृदयेश, सौरभ हृदयेश और सुमित हृदयेश ने चिता को मुखाग्नि दी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सहित कई राजनेताओं और गणमान्य लोगों ने उनके आवास में जाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि एक दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर डॉ. इंदिरा हृदयेश विकास के लिए लड़ती रही है। उन्हें इसलिए हमेशा याद किया जाएगा। उनका निधन एक बड़ी क्षति है।

सुबह से ही नैनीताल रोड स्थित उनके आवास संकलन में उनके अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेस नेताओं, उनके समर्थकों और स्थानीय नेताओं का तांता लगा रहा। वहीं, सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, यशपाल आर्य और अरविंद पांडेय सहित कई भाजपा नेता भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सुबह करीब 10 बजे इंदिरा के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के स्वराज आश्रम लाया गया। यहां भी समर्थकों का तांता लगा रहा। यहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल श्रद्धांजलि देने पहुंचे। स्वराज आश्रम से इंदिरा की शवयात्रा नैनीताल रोड होते हुए चित्रशिला घाट पहुंचीं। यहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल, वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने चित्रशिला घाट पहंुचकर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की।

वहीं, उनके बेटे सुमित हृदयेश ने डॉ. इंदिरा हृदयेश को याद कर उनके द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मां हमेशा हर जरुरत मंद लोगों की मदद किया करती थी। जब वह घर पर होती थी तो भी उनसे मिले बिना कोई वापस नही जाता था।

आपको बता दें कि रविवार को नई दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से नेता विपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश का निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं। कल देर रात उनका पार्थिव शरीर हल्द्वानी पहुंचा था।

ऋषिकेशः दिवंगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

उत्तराखण्ड प्रदेश कॉंग्रेस की शीर्ष नेता व आयरन लेडी इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर महानगर कॉंग्रेस कमेटी ऋषिकेश ने कॉंग्रेस भवन रेलवे रोड पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रधांजलि अर्पित की।

मौके पर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, पूर्व कबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, ललित मोहन मिश्र, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, सुधीर राय, प्यारे लाल जुगरान, रामकुमार भतौलिया, सरोज देवराडी, विजय पाल सिंह, चंदन सिंह पंवार, ,शोभा भट्ट, रुकम सिंह पोखरियाल, अभिषेक शर्मा, अशोक शर्मा, विजय लक्ष्मी शर्मा, पार्षद, लल्लन राजभर, कमलेश शर्मा, इमरान सैफी, सोनू पांडे, नंद किशोर जाटव, राजकुमार तलवार, प्यारेलाल जुगरान, पुरँजय राजभर, राजेश शाह, सतेन्द्र पंवार, विक्रम भंडारी, धनंजय राजभर, संजय भारद्वाज, चंद्र कांता जोशी, मालती तिवारी, योगेश शर्मा, पुरँजय राजभर, ज्ञानेश मिश्र, ज्योति आदि उपस्थित रहे।

एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पुलिस को दी तहरीर, स्पीकर पर लगाए आरोप


कांग्रेसियों ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में कोविड-19 के कारण हुई मौतों का जिम्मेदार विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल को ठहराया है। इसके तहत विस अध्यक्ष के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत करने के संदर्भ में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई।

शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेसी ऋषिकेश कोतवाली में एकत्र हुए।पुलिस को तहरीर देते हुए एआईसीसीसी सदस्य ने कहा कि बीते छह अप्रैल को भाजपा के चार साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत विस अध्यक्ष ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को एक रिसॉर्ट में एकत्रित किया। के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भीड़ इकट्ठा कर कोविड नियमों का उल्लंघन किया। इन कार्यक्रमों में कई नेता व आमजन बिना मास्क पहने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए देखे गए हैं। जिसके कारण लापरवाही से ऋषिकेश और आसपास क्षेत्रों में तेजी से कोरना महामारी का प्रकोप बढ़ा। कई लोगों की इस कारण मृत्यु भी हुई है। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विस अध्यक्ष की है। इसलिए विस अध्यक्ष के ऊपर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। कहा कि यदि इस मामले में पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करेगी, तो विधिक राय लेकर न्यायालय की शरण ली जाएगी। पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए।

मौके पर प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, प्रदेश सचिव विजयपाल रावत, राजकुमार तलवार, पूर्व प्रधान जयेन्द्र रावत, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद राधा रमोला, पार्षद शकुंतला शर्मा, भगवती सेमवाल, मधु जोशी, सरोजिनी थपलियाल, गोकुल रमोला मधु जोशी, दीपक जाटव, दीपक नेगी, एकांत गोयल, मनोज गुसाँई, सत्येंद्र पंवार, हरिराम वर्मा, हुकम पोखरियाल, विक्रम भंडारी, संदीप बसनेत, शाहरुख खान, इमरान सेफी, बुरहान अली, यश अरोडा, धर्मेंद्र हुलिया, रवि राणा, तनवीर सिंह, हेमंत ढंग, प्रिंस सक्सेना, जगजीत सिंह, सुमित त्यागी आदि उपस्थित थे।

सांकेतिक धरना देकर कांग्रेस ने सरकार को महंगाई और स्वास्थ्य सेवाओं पर घेरा

बढ़ती महंगाई एवं गिरती हुई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के विरुद्ध प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर ऋषिकेश कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया।

नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि पूरे देश में महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है डीजल, पेट्रोल, गैस सब के रेट व खाद्य पदार्थ के दाम आसमान छू रहे हैं बेरोजगारी दर सरकार की पकड़ से बाहर आ रही है तथा स्वास्थ्य सेवाएं सरकार के नियंत्रण में नहीं है। जिससे कोरोना के कारण होने वाली मृत्यु दर दुनिया में सर्वाधिक भारत में ही है। इन्हीं सब बातों को पहुंचाने व सरकार की जनविरोधी नीतियां जनता के सम्मुख रखने हेतु आज कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश द्वारा यह धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है।

प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण देश के युवाओं के सामने भविष्य को लेकर अंधकार छाया हुआ है अगर सरकार शीघ्र ही नई चैती तो कांग्रेस को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में पूर्णतः नाकाम है जिस कारण पूरे देश में कोरोना से मरने वालों की दर उत्तराखंड में सर्वाधिक है। सरकार को इससे तुरंत नियंत्रण में करना चाहिए।

धरना प्रदर्शन करने वालों में पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, महिला अध्यक्ष सरोज देवराड़ी, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, विजय पाल सिंह रावत, विक्रम भंडारी, रुकम सिंह पोखरियाल, नंदकिशोर जाटव, पुरंजय राजभर, प्यारेलाल जुगरान, अशोक शर्मा, रामकुमार, राजू गुप्ता, इमरान सैफी, ज्ञानेश चंद्र मिश्र, राममूर्ति, नरेश कंडवाल, पूजा शर्मा, देव शाह, हर्ष शर्मा आदि उपस्थित रहे।

स्पीकर ने भाजपा मंडलों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ


ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीनों मंडलों के युवा मोर्चा द्वारा भरत मंदिर इंटर कॉलेज के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन किया।

कोरोना कर्फ्यू के चलते ब्लड बैंकों में खून की कमी को दूर करने के उद्देश्य से ऋषिकेश, श्यामपुर एवं वीरभद्र मंडल के युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर के दौरान युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। हिमालयन अस्पताल, जौलीग्रांट की मेडिकल टीम के सहयोग से 55 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान महादान है, इस बात को युवा इस कठिन समय में भी चरितार्थ करते हुए रक्तदान करने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा की रक्तदान ही है, जो न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचाता है बल्कि जिंदगी बचाकर उस परिवार के जीवन में खुशियों के ढेरों रंग भी भरता है।

स्पीकर ने कहा कि इंसान की रक्त की कमी को पूरा दूसरा इंसान ही कर सकता है, इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है। कोरोना महामारी विशेषकर खून की कमी जूझ रहे मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है। उन्होंने लोगों से कोरोना टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के साथ-साथ टीकाकरण से पहले एक बार रक्तदान अवश्य करने की अपील की।

इस अवसर पर ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदीप नेगी, ऋषिकेश मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन सक्सेना, श्यामपुर मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रिंस रावत, वीरभद्र मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय जुगरान, पार्षद शिव कुमार गौतम, राकेश अग्रवाल, पार्षद सुंदरी कंडवाल, मंडल महामंत्री सुमित पंवार, उषा जोशी, अमित वत्स, ऋषि राजपूत, राकेश दिवाकर, सुमित सेठी सहित हिमालयन हॉस्पिटल से जनसंपर्क अधिकारी केसी जोशी एवं मेडिकल स्टाफ के मनोज सिंह, नीतीश पांडे, कपिल बिष्ट, डा मेघना आदि उपस्थित थे।

पीएम के सात सालः जेपी नड्डा ने दिया भाजपा सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों को टास्क

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के सात साल पूरे होने पर 30 मई को भाजपा सांसद, विधायक, सभी मोर्चे व अन्य पदाधिकारी देशभर में एक लाख गांवों का भ्रमण कर सेवा कार्य करेंगे। इस दौरान 50 हजार यूनिट रक्त भी एकत्र किया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों और संगठन महामंत्रियों के साथ वर्चुअल माध्यम से हुई बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए। इस कड़ी में प्रदेश भाजपा ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि प्रत्येक सांसद को दो गांवों का भ्रमण करना होगा। मंत्री किसी गांव को चिह्नित कर वर्चुअल माध्यम से जनता से जुड़ेंगे। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम स्तर पर भी जिम्मेदारी तय होगी। भ्रमण के दौरान गांवों में मास्क, सैनिटाइजर, राशन किट, दवाई, काढ़ा समेत जरूरी सामग्री वितरित की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में आक्सीमीटर से ग्रामीणों का आक्सीजन लेबल चेक करने के साथ ही आरटीपीसीआर टेस्ट की व्यवस्था कराई जा सकती है। सभी मोर्चो को रक्तदान शिविरों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि सभी जगह गांव चिह्नित कर लिए जाएं, ताकि 30 मई को सहूलियत रहे। प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में पार्टी ने तैयारियों में जुट गई है।

हरीश रावत सरकार में दायित्वधारी रहे जयपाल जाटव का निधन

हरीश रावत सरकार में दायित्वधारी रहे व दलित समाज के नेता जयपाल जाटव का आज निधन हो गया। जयपाल जाटव कोरोना संक्रमण के चलते एम्स में भर्ती थे। उनके करीबी व एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने बताया कि 25 दिनों से वह एम्स में भर्ती थे। उन्होंने हमेशा निचले वर्ग के लिए संघर्ष किया। कांग्रेस ने अपना सच्चा सिपाही खो दिया। रमोला ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व सीएम हरीश रावत ने उनके बड़े पुत्र जतिन को फोन पर सांत्वना दी और परिवार का ढांढ़स बंधाया।

ऋषिकेश नगर कांग्रेस ने जताया शोक
वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री जयपाल जाटव के निधन पर ऋषिकेश के कॉंग्रेस जनों ने दुख प्रकट किया है। कहा कि स्व. जयपाल जाटव ने अपना पूरा जीवन कॉंग्रेस की सेवा में लगाया। वह कॉंग्रेस के सच्चे सिपाही थे। उन्होंने सदैव दलितो के उत्थान के लिए कार्य किया। उनके जाने से महानगर कॉंग्रेस को अपूरणीय क्षति हुई है।

शोक प्रकट करने वालोँ में प्रदेश महासचिव बिजय सारस्वत, महानगर अध्यक्ष महंत बिनय सारस्वत, अरविंद जैन, वेद प्रकाश प्रधान, राजकुमार तलवार, प्रदीप जैन, ललित मोहन मिश्र, रुक्म पोखरियाल, विक्रम भंडारी, नंद किशोर जाटव, संजय राजभर आदि मौजूद रहे।

निशुल्क एंबुलेंस सेवा को स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने संचालित

भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस भवन ऋषिकेश में कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान कोरोना से पीड़ित मरीज की सेवा के लिए एक निशुल्क एंबुलेंस सेवा आरंभ की गई। यह एंबुलेंस कोरोना पीड़ितो को घर से अस्पताल व अस्पताल से घर लें जाने के लिए कार्य करेगी।

कांग्रेस भवन से निशुल्क एंबुलेंस सेवा को प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, नगर अध्यक्ष महंत सारस्वत, पूर्व कबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन मोहन शर्मा, कार्यक्रम संयोजक व व्यापारी नेता ललित मोहन मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

एंबुलेंस रवाना करने के पश्चात कॉंग्रेस भवन से लेकर देहरादून रोड, हरिद्वार रोड, घाट रोड पर मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गए। इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि भारत में कंप्यूटर क्रांति के जनक स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस में आज एंबुलेंस की सेवा आरम्भ की है जो कोविड-19 मरीजों की सेवा में तत्पर रहेगी। इस सेवा हेतु राजपाल खरोला को 9412050935, पार्षद मनीष शर्मा को 9837072433, ललित मोहन मिश्र को 9927050389, महंत विनय सारस्वत के 94120 51962 के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि पंचायती राज व सूचना क्रांति के जनक स्व० राजीव गांधी द्वारा किए गए कार्यों को देश भुला नहीं सकता है, उनके द्वारा ही आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखी गई है, चाहे वह सूचना क्रांति हो, पंचायतों को अधिकार देना, 18 वर्ष के युवा को वोटिंग का अधिकार देना हो और चाहे वह सड़कों का जाल हों सभी राजीव गांधी की दूरदृष्टि सोच की देन है।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अंबिका सजवान, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवरानी, मधु जोशी, सेवादल के नगर अध्यक्ष राम कुमार, सुधीर राय, चंदन सिंह पवार, शैलेन्द्र बिष्ट, विक्रम भंडारी, रुक्कम पोखरियाल, विजय पालसिंह रावत, अभिषेक शर्मा, संजय भारद्वाज, इमरान सैफी, प्रदीप भट्ट, नंदकिशोर जाटव, राजेन्द्र जाटव, अशोक शर्मा, कमलेश शर्मा, पुरन्जय राजभर, सोनू पाण्डेय, हर्ष शर्मा, धर्मेन्द्र गुलीयाल, राजू गुप्ता, हरिराम वर्मा, गब्बर रौतेला, शोभा भट्ट आदि उपस्थित थे।

केंद्र व प्रदेश सरकार महामारी से निपटने में पूरी तरह फ्लॉपः प्रीतम सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आज कांग्रेस भवन ऋषिकेश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शिरकत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड नियंत्रण में नहीं है और इसकी जिम्मेदारी सरकार की है, इसी के चलते यहां ज्यादा मौते हो रही है।

नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत की अध्यक्षता में रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 59 लोगों द्वारा रक्तदान हेतु अपना पंजीकरण करवाया गया। जिसमें से 32 लोग रक्तदान हेतु योग्य पाया गए, जबकि अन्य रक्त देने में अयोग्य पाए गए।

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार महामारी से निपटने में पूरी तरह फ्लॉप हो गई है। जिसके परिणाम स्वरूप इतनी अधिक मौतें हुई हैं। कहा कि पूरे भारत में कांग्रेस कमेटी अपने स्तर से कोविड-19 के मरीजों हेतु सुविधाएं देने का प्रयास कर रही है इसी परिपेक्ष में प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड भी पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसके अलावा जगह-जगह पर एंबुलेंस की फ्री सेवा दे रही है। जरूरतमंद लोगों को राशन व भोजन भी दिया जा रहा है। संकट की घड़ी में कांग्रेस हर प्रकार से लोगों का सहयोग कर रही है।

नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने बताया रक्तदान शिविर में भारी बारिश के बावजूद तथा कोरोना महामारी के बीच युवाओं में जो आगे आकर रक्तदान किया है। उसके लिए वह उन सभी का धन्यवाद देते हैं सभी कांग्रेसियों से अपील की कि अपने-अपने स्तर से जरूरतमंदो की सेवा करते रहें। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने बताया कि पुण्यतिथि पर नगरभर में जरूरतमंदों को राशन, मास्क वितरित किए जाएंगे। जरूरतमंदों को इमरजेंसी सेवा एंबुलेंस भी दी जाएगी।

पुण्यतिथि पर नगरभर में सैनिटाइजेशन और निशुल्क एंबुलेंस सेवा होगी शुरू
कार्यक्रम संयोजक ललित मोहन मिश्र ने कहा कि 21 मई को पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सुबह नगर भर में सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए जाएंगे। तत्पश्चात कोरोना के मरीजों की सुविधा हेतु एक निशुल्क एंबुलेंस आरंभ की जाएगी तथा शाम को गरीबो कों भोजन त्रिवेणी घाट पर करवाया जाएगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह सेवा कार्य लगातार जारी रहेगा और जनता को संभव सहयोग देने का प्रयास रहेगा।

इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अंबिका सजवान, प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद राधा रमोला, पार्षद बिजय लक्ष्मी शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवरानी, गौतम नौटियाल, मधु जोशी, पूर्व प्रधान वेद प्रकाश शर्मा, सेवादल के नगर अध्यक्ष राम कुमार, सुधीर राय, चंदन सिंह पवार, शैलेन्द्र बिष्ट, विक्रम भंडारी, रुक्कम पोखरियाल, अभिषेक शर्मा, संजय भारद्वाज, नंदकिशोर जाटव, राहुल पाण्डेय, राजेन्द्र जाटव, शुभम सारस्वत, अशोक शर्मा, पुरन्जय राजभर, मोहित शर्मा, राघव भटनागर, हर्ष शर्मा, राजेश गोयल, हरिराम वर्मा, जीतू मुखर्जी आदि उपस्थित थे।

सीएम की छवि बिगाड़ने का आरोप लगाकर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी तहरीर


भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की वीडियों को एडिट कर गलत तरीके से सोशल मीडियों में अपलोड करने वालों पर कार्रवाई की मांग पुलिस से की है। युवा मार्चो के कार्यकताओं ने इस बावत कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर भी दी है।

युवा मोर्चा के प्रदेश सह-संयोजक लीगल सेल व अधिवक्ता विकास नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बीती 15 मई को गढ़वाल के दौरे पर थे, जहां उन्होंने तीन जिलों का भ्रमण कर वहां वैक्सीनेशन को लेकर निरीक्षण किया। वहां सीएम द्वारा पत्रकारों से वार्ता भी की गई। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके बयान को एडिट कर सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है। इससे सीएम की छवि को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने वाले इन असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। मौके पर मंडल अध्यक्ष नितिन सक्सेना, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नितेश चैहान, मंडल महामंत्री अंकित चैहान आदि मौजूद रहे।

बंगाल में हिंदू परिवारों को ही क्यों बनाया जा रहा निशानाः नरेश बंसल

पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं और लोकतंत्र की हत्या के विरोध में आज राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने धरना दिया। बंसल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर जो प्रहार हो रहा है हम सभी इस विपत्ति काल में बंगाल के कार्यकर्ताओं के साथ खड़े होकर प्रजातात्रिंक तरीके से लड़ने के लिए कृतसंकल्प है। बंगाल मे क्यों हिन्दू परिवारो को निशाना बनाया जा रहा है। उनकी हत्या हो रही है मां बहनों के साथ दुष्कर्म व दुर्व्यवहार हो रहा है। सैकड़ों कार्यकर्ताओं को घर से बाहर रहना पड़ रहा है ।सासंद बंसल ने कहा कि क्या यहीं पश्चिम बंगाल का लोकतंत्र है ,जहां एक महिला मुख्यमंत्री है?

क्यो तथाकथित सेकुलर गिरोह शांत है? क्यो सुप्रिम कोर्ट संज्ञान नही ले रही ,चुनाव आयोग व सुप्रीम कोर्ट ने जब कहा कोई चुनावी जश्न नहीं होगा तो पश्चिम बंगाल में कैसे हो रहा है? राष्ट्रपतिं जी से बंगाल मे राष्ट्रपति शासन की मांग की।

उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के साथ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा तुरंत बंगाल पहुंचे है, उनके धरने का मंच तोड़ दिया गया। यह बहुत चिंता जनक है।
सासंद ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आराजकता चरम पर है तुरंत लोकतंत्र स्थापित हो। कार्यकर्ताओं की शहादत को शत-शत नमन करते हुए कहा कि वह व्यर्थ नहीं जाएगी, हम उनकी विचारधारा की लड़ाई निर्णायक मोड़ तक पहुंचाएंगे।

सासंद ने कहा कि गृह मंत्री माननीय अमित शाह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए राज्यपाल व चीफ सेक्रेटरी से रिपोर्ट मांगी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार देश मे कही भी आराजकता नही फैलाने देगी। कोरोना संकट काल में टीएमसी कार्यकर्ताओं का यह व्यवहार घोर निन्दनीय है, ममता बनर्जी को तुरंत इस पर लगाम लगा पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र स्थापित करना होगा।

सासंद बंसल ने पुछा कि ममता दीदी, क्या बंगाल की जनता ने आपको सत्ता इसलिए सौंपी है कि आप गरीब जनता पर ऐसा अत्याचार करें? क्या बंगाल में सिर्फ टीएमसी कार्यकर्ता रह सकते हैं?