रसूख के आगे बौना पड़ा पालिका प्रशासन

अवैध होर्डिंग्स पर नही हो पा रही कार्रवाई
ऋषिकेश।
नगर पालिका ऋषिकेश का प्रशासन रसूखदारों के आगे बौना साबित हो रहा है। नोटिस में दी गयी समय अवधि बीत जाने के बाद भी पालिका प्रशासन ने अब तक अवैध होर्डिंग्स पर कोई कार्रवाई नही की है। सूत्रों के अनुसार कुछ होर्डिंग्स कंपनियां अपने राजनैतिक संबधों का लाभ लेते हुए पालिका प्रशासन पर दबाब बनाने में कामयाब हो गयी है।
अपर आयुक्त गढ़वाल हरक सिंह रावत की फटकार के बाद नगर पालिका प्रशासन ने नगर में अवैध होर्डिंग्स की गिनती शुरु करवाई थी। नोटिस देने के बाद कुछ कंपनियों ने पालिका के खजाने में पैसा भी जमा करवाया। लेकिन 35 होर्डिंग्स की किसी भी कंपनी ने जानकारी नही दी। पालिका प्रशासन ने 35 होर्डिंग्स को अवैध करार देते हुए इन्हें हटाने की संस्तुति तो दी, लेकिन लंबे समय बाद भी इस ओर कोई कार्रवाई नही की।
कुछ होर्डिंग्स कंपनियां अपने राजनैतिक संबधों के कारण पालिका प्रशासन पर दबाब बना रही है। सूत्रों के अनुसार सरकार में शामिल एक राजनेता ने पालिका के अधिकारियों को ट्रांसफर तक करा देने बात कही है। पालिका द्वारा अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को ठंडे बस्ते में डाला जाना, इस बात की तस्दीक भी कर रहा है। 102

त्रिवेणी घाट चौक पर अवैध होर्डिंग्स से खतरा बढ़ा
नगर पालिका क्षेत्र त्रिवेणी घाट चौक पर एक होर्डिंग्स कंपनी ने यूनिपाल लगा रखा है। विद्युत खंबे से सटा यूनिपाल दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है। इसके एक सपोर्ट में लगा एक पाइप टूट कर गिर गया और दूसरा कभी भी गिर सकता है। ऐसे में यूनिपाल का झुकाव सड़क की ओर हो रहा है। सवाल है कि त्रिवेणीघाट चौक पर बिना परमिशन के यूनिपाल लगाने वाली कंपनी पर पालिका प्रशासन कार्रवाई करने से पीछे क्यों हट रहा है।

नरेंद्रनगर में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी का कब्जा

नरेंद्रनगर।
नरेंद्रनगर डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में भी अध्यक्ष पद पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की है। यहां एबीवीपी प्रत्याशी हरेंद्र सिंह ने एनएसयूआई के रवि तिवारी को 90 वोट से हराकर जीत हासिल की। जबकि उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के ऋषभ अग्रवाल ने बाजी मारी। सचिव पद पर छात्रम ग्रुप की सुचिता बिष्ट विजयी रहीं।
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। कॉलेज में 94 प्रतिशत मतदान हुआ। महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के रवि तिवारी, एबीवीपी के हरेंद्र नेगी और निर्दलीय उम्मीदवार विजय कुलियाल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रहा। इसमें हरेंद्र नेगी ने 174 वोट पाकर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। एनएसयूआई के रवि तिवारी को 84 एवं निर्दलीय विजय कुलियाल को 119 मत मिले।
उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं यूआर के पदों पर सीधा मुकाबला रहा। इसमें उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के ऋषभ अग्रवाल को 214 एवं विजेंद्र सिंह को 157 वोट मिले। ऋषभ ने विजेंद्र को 57 वोट से मात देकर उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। वहीं सचिव पद पर छात्रम ग्रुप की सुचिता बिष्ट को 214 मत मिले। जबकि आर्यन ग्रुप के आशीष राणा को 163 मत मिले। सुचिता ने आशीष को 51 वोटों से हराकर सचिव पद पर कब्जा किया। सहसचिव पद पर एबीवीपी के हरेंद्र नेगी और कार्यकारणी के लिए एनएसयूआई की ज्योति शर्मा एक मात्र उम्मीदवार होने के कारण निर्विरोध चुने गए। कोषाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की हेमा नेगी और एबीवीपी की रुचिका थलवाल के बीच सीधा मुकाबला रहा। इसमें रुचिका थलवाल 45 मतों से विजयी रहीं। यूआर के पद पर आर्यन ग्रुप के सचिन रावत और एनएसयूआई के मुकेश भंडारी के बीच मुकाबले में सचिन ने 37 मतों से जीत हासिल की। यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. हिमांशु जोशी ने दी। उन्होंने बताया कि चुनाव संपन्न होने के बाद नए पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

केंद्र सरकार पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता

ऋषिकेश।
पेट्रोल डीजल के दाम बढने पर कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार पर गरजे। गुरूवार को कार्यकर्ताओं ने रेलवे रोड़ पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार पर जनता को लूटने का आरोप लगाया।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रेलवे रोड पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र की सरकार के वायदे हवाई साबित हो रहे हैं।103
प्रदेश महासचिव ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों का भला करने की बात करती आ रही है। बढती मंहगाई से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोदी सरकार जनता की कितनी हितेषी है। पेट्रोल व डीजल के दाम बढने पर इसका असर सीधे आम जनता की जेब पर पड़ रहा है। मोदी सरकार में हर एक चीज मंहगी होती जा रही है। जबसे सत्ता में मोदी की सरकार आई है तबसे जनता की गाढी कमाई को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है। प्रदर्शन करने वालो में सभासद प्यारेलाल जुगरान, मनीष शर्मा, मधु जोशी, अरविंद भट्ट, देवेंद्र प्रजापति, दीपक धमांदा, मुकेश जाटव, राजेश शाह, अभिषेक, ललित मोहन शर्मा, राकेश वर्मा, अशोक विश्वकर्मा, अमन रतूड़ी, गजेंद्र खरोला आदि शामिल थे।

स्कूल बसों की फिटनेश की होगी जांच

ऋषिकेश।
शहर में बढ़ते वाहन प्रदूषण के खिलाफ संभागीय परिवहन विभाग अभियान चलाने जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर टीमें एक साथ ऐसे वाहनों की जांच कर पहले चेतायेगी। इसके बाद उनसे जुर्माना वसूला जायेगा। जबकि स्कूल बसों की फिटनेश जांची जायेगी। जिन बस मालिकों ने स्कूली बच्चों के बस से उतरने के लिये फुटबोर्ड एवं खिड़कियों पर रेलिंग नहीं लगाई है। उनके खिलाफ भी कार्रवाही की जायेगी। एआरटीओ डा. अनिता चमोला ने बताया कि प्राईवेट वाहनों की भी जांच कर उनके ड्राइविंग लाईसेंस व कागजात चौक किये जायेंगे। प्राईवेट वाहनों की चेकिंग न होने से ऐसे वाहनों का प्रयोग सवारियां ढोने में किया जाता है। जिससे सरकार को राजस्व की हानि होती है। बताया कि दो टीमें इसके लिये बनाई गई है। जो लगातार अभियान चलायेगी। जबकि पहाड़ चढ़ने वाले ओवरलोड वाहनों के खिलाफ भद्रकाली व तपोवन चौक पोस्टों पर विशेष अभियान चलाया जायेगा।

ट्रक चालक ने कॉलेज जा रही छात्रा को छेडा

श्री मंदिर इंटर कालेज के बाहर ट्रक खड़े रहने पर भड़के छात्र, पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

ऋषिकेश।

हरिद्वार मार्ग पर स्कूल जा रही छात्रा पर फब्ती करने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। गुस्साए छात्रों ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। साथ ही स्कूल के बाहर बेतरतीब खड़े ट्रकों के लेकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुस्साए छात्रों को देख ट्रकों के चालक और क्लीनर वहां से भाग खड़े हुए।
बुधवार सुबह सात बजे हरिद्वार रोड पर श्री भरत मंदिर इंटर कालेज में छात्र-छात्राएं स्कूल जा रहे थे।101

बताया जा रहा है कि स्कूल से कुछ पहले सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के चालक ने एक छात्रा पर फब्ती कस दी। छात्रा ने स्कूल आकर शिक्षकों से इसकी शिकायत की। इसी बीच छात्रों को इसकी भनक लग गई। देखते ही देखते स्कूल के छात्र बाहर दौड़ पड़े। छात्रों को अपनी ओर आता देख आरोपी ट्रक चालक भागने लगा। छात्रों ने उसे दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। हालांकि आरोपी ट्रक चालक वहां से किसी तरह बचकर भाग खड़ा हुआ। इसके बाद गुस्साए छात्रों ने ट्रकों के ऊपर चढ़कर हंगामा काटा। छात्रों का गुस्सा देख वहां मौजूद अन्य ट्रकों के चालक और क्लीनर भाग खड़े हुए। छात्रों ने कालेज के बाहर बेतरतीब तरीके से ट्रक खड़े होने पर रोष जताया। कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर ट्रक चालक छात्राओं पर फब्तियां कसते हैं। कई बार अश्लील इशारे भी करते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में पुलिस गश्त की मांग उठाई। कहा कि स्कूल शुरू होने और छुट्टी के समय पुलिसकर्मी स्कूल के बाहर तैनात रहें।
उधर, प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत का कहना है कि स्कूल के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती जरूरी है। स्कूल के बाहर ट्रकों को खड़ा न होने दिया जाए। कहा कि जल्द सीओ से मिलकर इस संबंध में वार्ता की जाएगी।

 

 

सड़क हादसे में पुलिस कर्मी गंभीर घायल

ऋषिकेश। 
मुनिकीरेती थाना पुलिस के अनुसार बुधवार को टिहरी मार्ग भद्रकाली के समीप एक युवक संदिग्ध हालात में बाइक से गिरकर घायल हो गया। लोगों ने युवक को 108 एंबुलेंस से ऋषिकेश राजकीय अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर मुनिकीरेती थाना और भद्रकाली चौकी पुलिस अस्पताल पहुंच गई। थाना प्रभारी सीएस बिष्ट ने बताया कि घायल की पहचान आजाद सिंह (30) पुत्र टिकम सिंह निवासी ग्राम हल्दौरा, जिला बिजनौर के रूप में हुई है।

बताया कि आजाद पुलिस का सिपाही है और टिहरी जिला कारागार में तैनात है। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। सिपाही को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सिपाही अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। हादसा बाइक रपटने से हुआ या किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मारी इसकी जांच की जा रही है।



	

सीनियर सिटीजन की तबीयत बिगड़ी, मौत

ऋषिकेश।

वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के कार्यक्रम में एक दुखरूद हादसा हो गया। संगठन के वरिष्ठतम सदस्य, एसबीआई से लेखाकार पद से सेवानिवृत धर्मेश्वर दीक्षित की कार्यक्रम में तबीयत बिगड़ गयी। जिन्हें प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठतम सदस्य अपनी बात रख रहे थे। धर्मेश्वर दीक्षित ने भी अपनी बात रखीं। अपनी बात रखते समय वह काफी भावुक रहे। उन्होंने बताया कि छह माह पूर्व उनके बेटे व बहु रात के समय अपनी तीन माह की बच्ची को घर में अकेला छोड़कर कहीं चले गये। तब से उनका कोई पता नही चल पा रहा है। छह माह से वह नन्हीं पोती का लालन-पालन कर रहे है। उनके बेटे पर 80-90 लाख रूपये का कर्ज है।
वह चिंता जता रहे थे कि कर्ज कैसे चुकता होगा? उनके बहु बेटे कहां व किस हालत में है और उनकी पोती का लालन पालन कैसे होगा। मंच से अपनी बात रख कर वह जैसे ही अपनी सीट पर आने लगे, उनकी तबीयत बिगड़ने लगीं। साथी उन्हें टैंट के पीछे ले गये। जहां उन्हें खून की उल्टी हुई। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें प्राईवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। संगठन के महासचिव सतेन्द्र कुमार ने बताया कि मनीराम मार्ग निवासी धर्मेश्वर दीक्षित की उम्र 70 वर्ष है।
उनके निधन की सूचना पर कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की गयी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के सदस्य उनके आवास पर भी पहुंचे।

 

 

पति की मौत के गम में महिला ने दी जान

– छत पर लगे एंगल में चुन्नी के फंदा से लटका मिला शव
– चार माह पहले पति की सड़क दुर्घटना में हो गई थी मौत
ऋषिकेश।
चंद्रेश्वरनगर में पति की मौत के गम में महिला ने जान दे दी। महिला का शव छप पर लगे लोहे के एंगल में चुन्नी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 55 वर्षीय सुंदरी देवी के पति शिशुपाल सिंह की चार महीने पहले श्रीनगर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद वह ऋषिकेश के चंद्रेश्वरनगर में अपनी विवाहित बेटी के घर में रही थीं। शनिवार की रात भोजन करने के बाद महिला अपने कमरे में सोने के लिए चली गईं। रविवार सुबह बेटी जब चाय देने के लिए कमरे में गई तो मां नहीं मिली। उन्हें तलाशते हुए वह छत की तरफ गईं। यहां लोहे के एंगल पर चुन्नी के सहारे मां को लटका हुआ देखकर बेटी चीख-पुकारने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया।
कोतवाल वीसी गोसाईं ने अनुसार महिला की बेटी ने बताया कि उनके पिता की मौत के बाद उनकी मां परेशान चल रही थीं। कोतवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि महिला पति की मौत के बाद मानसिक रूप से परेशान थीं। आशंका है कि इसी वजह से महिला ने आत्महत्या की होगी। मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

टीएचडीसी ने गांववासी के साथ किया पौधरोपण

पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
ऋषिकेश।
रविवार को टीएचडीसी व गांववासी ने वन विभाग के सहयोग से खांड गांव में पीपल, बरगद, रूद्राक्ष, बेल, कनेर, विक्शा, बहेड़ा आदि के पौधों को लगाया। इस अवसर पर डा. मोहन सिंह रावत गांववासी ने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पौधरोपण हर मनुष्य को करना चाहिए। इसका फायदा व लाभ मनुष्य को ही मिलता है। जिस प्रकार मनुष्य अपने स्वार्थों के लिए पेड़ों का अंधाधुंध कटान कर रहा है। इसके घातक परीणाम मनुष्य को आने वाले समय में मिलेंगे। इसलिए पौध रोपण अधिक से अधिक करना होगा।106

इस अवसर पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के उप महाप्रबन्धक डा. डीएल भट्ट, वरिष्ठ प्रबन्धक सुनील साह, प्रबन्धक दिनेश कुमार, वरिष्ठ पर्यावरण अधिकारी राकेश उनियाल, कनिष्ठ अधिकारी नरेन्द्र सिंह चौहान, वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी गंगासागर नौटियाल, वन क्षेत्राधिकारी (प्रशिक्षु) पूजा पयाल एवं वन दरोगा, सुनील रावत आदि उपस्थित थे।

 

एक ही रात में तीन बाइक चोरी

कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में घर के बाहर खड़ी तीन बाइकों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जल्द चोरी का खुलासा करने का दावा किया है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार की देर रात आईडीपीएल निवासी राकेश कुमार, मीरानगर बापूग्राम निवासी दिनेश कुमार व सुमित कुमार ने अपनी बाइकें घर के आंगन में खड़ी की थी। सुबह होने पर देखा गया तो बाइक आंगन से गायब थी। पीड़ितों ने पुलिस को मामले में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाल वीसी गोसाईं ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जल्द ही पुलिस चोरी का खुलासा कर देगी। उधर, लोगों ने देर रात हुई वाहनों की ताबड़ चोरी से पुलिस की रात्री गश्त पर सवालिया निशान लगाए हैं। उन्होंने जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की है।