बच्चों के फेल होने पर केवि में हंगामा

ऋषिकेश।
मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय रायवाला में बडी संख्या में अभिभावक नौवीं कक्षा में बच्चों की कापी दोबारा चेक करवाने पहुचे। बताया कि लगभग 36 बच्चों को फेल किया गया है। कापी चेक करवाने पर अधिकांश बच्चे मामूली नंबरों से फेल पाए गए। अभिभावकों ने इस बात को लेकर हंगामा काटा कि स्कूल प्रबंधन ने जानबूझकर बच्चों के साथ सख्,ती की गई। कुछ बच्चे तो एक या दो नंबरों से भी रोके गए हैं। जिस पर अभिभावकों ने खूब हंगामा काटां। इनमें अधिकांश बच्चे दूसरे वर्ष के छात्र थे। ऐसें में अभिभावकों को बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है। प्राचार्य बख्ते मुनीम ने बताया कि कुछ अभिभावक कापी चेक कराने आए थे। इसके लिए वे अपने ट्यूटर को भी साथ लाए थे। शिक्षकों की ओर से कापी चेक करने में कोई कोताही नहीं बरती गई।