सीएम के आने से पहले चारधाम द्वार निकाला

ऋषिकेश।
गुरुवार को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा चारधाम यात्रा का शुभारंभ किया जाना था। उनके दौरे से पहले देहरादून रोड के मोड पर लगे चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वारा को हटा दिया गया। इस गेट के अंदर से संयुक्त राज्य बस अड्डे को जाया जाता है।
सुबह सात बजे पालिका के कर्मचारी जेसीबी लेकर पहुंचे और द्वार को हटाने लगे जिससे 40 मिनट तक इस मार्ग पर यातायात बाधित रहा। बस अड्डे से निकलने वाले सवारी वाहन दूसरे रास्ते से बाहर निकले जबकि कुछ बसें कार्रवाई होने के बाद ही इस मार्ग से बाहर आईं। पालिका प्रशासन की मानें तो लोहे की पाइपों से बना प्रवेश द्वार एक ओर से खोखला हो चुका था जिससे दुर्घटना की आशंका थी। इस कारण गुरुवार को सीएम के आने से पहले ही प्रवेश द्वार को जेसीबी की मदद से हटाया गया।