ऋषिकेश।
गुरुवार को श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल के दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक मीट का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने किया। उन्होंने छात्रों से खेल भावना के तहत खेलने को जरूरी बताया। कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। बोरा दौड़ में सुहाना खान और शुभम यादव अव्वल रहे। चार सौ मीटर दौड़ में रितिक कोठियाल व प्रियंका, दौ सौ मीटर व लंबी कूद में रितिक कोठियाल, लैदर बॉल थ्रो में मॉली भटनागर, बॉल थ्रो में शुभम बिष्ट अव्वल रहे।
इससे पूर्व छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रधानाचार्य धीरेन्द्र जोशी ने अतिथियों का धन्यवाद दिया। मौके पर हर्षवद्र्धन शर्मा, डीडी तिवाड़ी, आईडी जोशी, डीके वाष्र्णेय, डीबीपीएस रावत, गोविन्द सिंह रावत, मनीष शर्मा, सुनील थपलियाल, विनय उनियाल, सुजाता, नीति चोपड़ा, अमिता चोपड़ा, मनीषा त्यागी, दीपिका तोमर, विनोद कोठियाल, वैशली अग्रवाल, आभा शर्मा, शशी राणा आदि मौजूद थे।