ऋषिकेश।
उत्तराखंड वाणिज्यकर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन की ऋषिकेश शाखा से जुड़े कर्मचारियों की हड़ताल 14वें दिन भी जारी रही। उन्होंने प्रांतीय पदाधिकारियों के फैसले पर सहमति जताते हुए लिखित आश्वासन पर ही हड़ताल वापस लेने की बात कही।
ऋषिकेश में वाणिज्य कर कर्मचारियों की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। कर्मचारियों ने धरना देते हुए मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। सभा को दौलतराम, राहुल बिष्ट, जुगेश कुमार गौड़ आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर हरीश राणा, सुशीन मनवाल, बलवंत सिंह राणा, उमादत्त जुगलान, संजय सिंह, सोनूराम, भूपेन्द्र सिंह भंडारी, रामप्रसाद सेमवाल, राहुल बिष्ट, लोकेश कुमार, राजेश अधिकारी, जुगेश कुमार, दीपक रावत, दौलतराम, सुखदेव सिंह, मिनी झिंक्वाण, पुष्पा जोशी, विनीता राणा आदि मौजूद रहे।