ऋषिकेश।
बुधवार को चारधाम यात्रा व्यवस्था का जायजा लेते हुए डीएम इन्दुधर बौडाई ने मुनीकीरेती नगर पालिका को कूड़ा निस्तारण एवं गंगा घाटों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने निर्देश दिए। डीएम ने मुनिकीरेती नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत खारास्रोत कूड़ ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम नरेन्द्रनगर को टंचिंग ग्राउंड के लिए अतिरिक्त भूमि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। पालिका के अधिकारयों को निर्देशित किया कि पॉलीथिन का प्रयोग हर हाल में रोका जाए। कोर्ट के आदेश के बाद पॉलीथिन के प्रयोग करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाए। शीशमझाड़ी स्थित स्वामी दयानन्द आश्रम के पदाधिकारियों ने डीएम टिहरी से गो सदन के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की। जिस पर डीएम ने एसडीएम नरेन्द्रनगर को भूमि चयनित करने का निर्देश दिया। डीएम ने मुनिकीरेती गंगा किनारे स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने मुनिकीरेती-र्स्वगाश्रम को जोड़ने वाले जानकी पुल के निर्माण कार्यों की प्रगति भी जानी। कहा कि पुल का निर्माण निश्चित समय अवधि में होना चाहिए।
इस मौके पर एसडीएम नरेन्द्रनगर लक्ष्मीराज चौहान, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती शिवमूर्ति कंडवाल, सहायक अभियंता पुनर्वास बीपी पैन्यूली, अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट आदि मौजूद रहे।