ऋषिकेश।
बुधवार सुबह छह बजे पटाखे जैसी तेज आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले तो बिजली के पोल को सड़क पर गिरा देखकर डर गए। बनखंडी में भाजपा कार्यालय से सटी गली में नीचे से खोखले हुआ बिजली पोल तेज आंधी तूफान की चपेट में आ गया। गनीमत रही कि उस समय कोई सड़क पर नही था। पोल में बिजली की कोटेड तार होने से करंट की संभावना कम रही, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय निवासी नरेश चौहान, संजीव शर्मा और संजय मलिक ने बताया कि बिजली का पोल नीचे से खोखला हो रखा था। दुर्घटना के अंदेशे के चलते पोल बदलने की कई बार विभाग से मांग की गई, लेकिन विभाग ने आजकल करते हुए पोल नहीं बदला। बुधवार सुबह तेज आंधी के कारण पोल गिर गया।
पूर्व में कई बार बनखंडी क्षेत्र में जर्जर और खोखले बिजली के पोल बदलने को लेकर विभाग को पत्र लिख चुका हूं। लेकिन विभाग की ओर से इस ओर आनकानी की जाती रही है। ऐसे में किसी दिन कोई दुर्घटना हो जाए तो कौन जिम्मेदार होगा।
– हरीश तिवाड़ी, सभासद, नगर पालिका ऋषिकेश।