दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न

खेल वार्षिकोत्सव में नीलगिरी सदन ने मारी बाजी

ऋषिकेश।
श्यामपुर स्थित दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में नीलगिरी सदन पहले, शिवालिक सदन दूसरे व अरावली सदन तीसरे स्थान पर रहा। खेल अध्यापिका ज्योति कलूड़ा ने खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम की जानकारी दी। बताया कि 200 मीटर लंबी दौड़ बालिका वर्ग में आरती पहले, हिमानी दूसरे व अनुष्का तीसरे स्थान में रही। वहीं, बालक वर्ग में आदित्य पहले, शुभम दूसरे व अरविन्द तीसरे स्थान में रहे। चक्का फेंक बालिका वर्ग में आशा पहले, नन्दिनी दूसरे व गुंजन तीसरे स्थान में रही। वहीं, बालक वर्ग में अरविन्द पहले, प्रांजल दूसरे व जतिन तीसरे स्थान में रहे।
ऊंची कूद बालिका वर्ग में भावना पहले, पूजा दूसरे व आस्था तीसरे स्थान में रही। 107बालक वर्ग में आकाश पहले, गौरव दूसरे व रुद्राक्ष तीसरे स्थान में रहे। लंबी कूद बालिका वर्ग में पूजा पहले, छवि दूसरे व गुंजन तीसरे स्थान में रहे। वहीं, बालक वर्ग में ऋषभ पहले, आदित्य नौटियाल दूसरे व शुभम तीसरे स्थान में रहे। समापन कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन ने विजयी छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर ओपी भटट, सीएम डोभाल, डॉ. मनीष पाण्डेय, डॉ. सुनीता शर्मा, स्वाति पाण्डेय, अरुणकांत पैन्यूली, अरुण कोठारी, अजय जुयाल, शिखा भंडारी, मीरा कोठारी, अंजना रतूड़ी, मनोरमा, बबीता नेगी, दीपिका, रजनी आदि मौजूद थे।