ऋषिकेश।
भट्टोंवाला में बुधवार रात दो बजे के करीब एक हाथी ने गांव पहुंच कर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसे भगाने का प्रयास किया लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ। इस बीच हाथी ने गांव के किसान हरपाल सिंह राणा, बचन सिंह राणा, टीटू राणा के खेतों में मवेशियों के लिए उगाई गई बरसीम को रौंद कर चौपट कर दिया। रवि राणा की सब्जियों के फसल उजाड़ डाली। अमर ज्योति जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक जगमोहन सिंह रांगड़ ने बताया कि वापस लौटते समय हाथी ने स्कूल की बाउंड्रीवाल को टक्कर मारकर उसे गिरा दिया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना गुरुवार सुबह वन विभाग को दी। इसके बाद वन बीट अधिकारी राजेश डोभाल ने वनकर्मियों के साथ गांव में नुकसान का मुआयना किया और रिपोर्ट बनाकर विभागीय अधिकारियों को भेजी। इस बीच ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में हाथियों की आवाजाही को रोकने मांग भी की।