आस्था पथ उड़ाई जा रही आचार संहिता की धज्जियां

ऋषिकेश।
आस्थापथ पर विधायक निधि से बेंचों को लगाया गया है पर चुनाव आचार संहिता लगने के कारण इस समय किसी भी व्यक्ति का नाम उस पर नहीं लिखाया जा सकता है। इससे उसे चुनाव में लाभ मिल सकता है। बावजूद इसके इन दिनों चुनावी लाभ लेने के लिए उन्हीं क्षेत्र के विधायक के समर्थक (सभासद) बेंचों पर विधायक का नाम लिखवा रहे हैं। इस बात की शिकायत मिलने पर रिटर्निंग ऑफिसर ने टीम को मौके पर भेजा। उनका कहना है कि प्रथम दृष्टया आचार संहिता के उल्लंघन का मामला लग रहा है। टीम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।