पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से युवक के पैर कटे

ऋषिकेश।
सोमवार शाम पांच बजे आईडीपीएल निवासी अमन ममगाईं (35) अपनी दुकान के पास ही टहलते हुए रेलवे ट्रैक पर जा रहे थे। इस बीच वह ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में अमन के दोनों पैर कट गए। आईडीपीएल पुलिस चौकी इंचार्ज दीपक तिवारी ने बताया कि उन्हें जौलीग्रांट रैफर कर दिया गया है। युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है।