देहरादून।
कैंट विधानसभा क्षेत्र से हमारा उत्तराखंडजन मंच (हम) के संरक्षक एंव निर्दलीय प्रत्याशी अनूप नौटियाल ने कैंट के वर्तमान विधायक हरबंस कपूर व उनके पुत्र भाजयुमो नेता अमित कपूर पर करारा हमला बोला है । उन्होंने कहा कि एक ओर विधायक बल्लीवाला फ्लाईओवर को लेकर अपनी उपलब्धि गिना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके पुत्र फ्लाईओवर में कमियों को गिनाने में लगे हैं। एक ही क्षेत्र में विकास कार्यो को लेकर पिता-पुत्र दोहरी राजनीति कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
अनूप नौटियाल ने कैंट विधायक हरबंस कपूर को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विधायक एवं उनके पुत्र स्वयं निर्णय लेकर यह बतायें कि बल्लीवाला फ्लाईओवर उपलब्धि है या फिर कमी। दोहरी बयानबाजी के कारण जनता यह समझ नहीं पा रही है कि किसका यकीन करें। उन्होंने कहा कि एक ओर विधायक क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत जरूरतें मुहैया कराने का दावा कर रहें हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके बेटे अमित कपूर उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र पर विकास कार्यो में ढ़िलाई बरतने का आरोप लगाते हुए विरोध जता रहे हैं। क्षेत्र की जनता इस बात को लेकर हैरान है कि दोनों पिता-पुत्र किस तरह की राजनीति अपना कर जनता को मोहरा बना रहे हैं।
अनूप नौटियाल ने कहा कि बल्लीवाला फ्लाईओवर में बहुत खामियां है, न तो यहां पर उचित स्ट्रीट लाईट है, न ही यहां पर सड़कों की गुणवत्ता का ही ध्यान रखा गया है। इतनी खामियों के बाद भी विधायक द्वारा फ्लाईओवर को लेकर उपलब्धि गिनाना जनमानस के साथ मज़ाक है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बल्लूपुर फ्लाईओवर के निर्माण में ढ़िलाई होने से जनमानस का दैनिक जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। आलम यह है कि बल्लूपुर फ्लाईओवर के निर्माण में व्यापक भ्रष्टाचार के चलते वहां के निवासियों का जीवन दुर्भर हो गया है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान अनूप नौटियाल ने पाया कि विकास कार्य अवरूद्ध होने से बल्लूपुर के आस-पास के दुकानदारों के व्यापार में असर पड़ा है।