ऋषिकेश।
शांतिनगर स्थित एक घर में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटें देखकर भवन स्वामी के होश उड़ गए। उन्होंने खुद आग बुझाने में जुटने के साथ इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और बड़ा नुकसान होने से बचा लिया।
फायर ब्रिगेड के अनुसार शांतिनगर गली नंबर-एक में सतीश कुमार गुप्ता का घर है। मंगलवार सुबह घर के प्रथम तल से आग की लपटें देख राहगीर और पड़ोसी सकते में आ गए। लोगों ने आवाज लगाकर इसकी जानकारी सतीश गुप्ता को दी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सतीश गुप्ता पड़ोसियों की मदद से बुझाने में जुट गए। साथ ही सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी। करीब 15 मिनट में मौके पर पहुंची टीम ने कुछ देर में आग पर काबू पाया। गनीमत रही कोई बड़ी हानि होने से पहले आग पर काबू पा लिया गया।
फायर ऑफिसर चन्द्रमोहन शर्मा ने बताया कि जिस जगह पर आग लगने की घटना हुई, उसके आसपास घनी आबादी है। मार्ग भी संकरा है। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि जलते बल्ब के पास पॉलीथिन और कागज रखे थे। बल्ब गर्म होने के चलते पॉलीथिन और कागज ने आग पकड़ ली।