ऋषिकेश।
नगर पालिका ऋषिकेश के सभागार में गंगा स्वच्छता पखवाड़े को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें नमामि गंगे योजना के तहत किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। सीडीओ देहरादून हरबीर सिंह ने बताया कि गंगा स्वच्छता पखवाड़ा देशभर में मनाया जा रहा है। ऋषिकेश में 23 मार्च को त्रिवेणीघाट पर गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी। इस दौरान सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। कहा कि गंगा स्वच्छता पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य धार्मिक आस्था की प्रतीक गंगा को स्वच्छ और निर्मल करना है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, तट विकास, घाटों की सफाई के प्रति जागरूक कर अभियान को सफल बनाना है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री जयदत्त शर्मा ने नमामि गंगे योजना का दफ्तर राजधानी में होने पर नाराजगी जताई। कहा कि योजना का ऑफिस गंगातट पर होना चाहिए। उन्होंने गंगा स्वच्छता को ऋषिकेश में ही जन अदालत लगाने का सुझाव दिया। उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने गंगा में गिर रहे सीवर पर चिंता जताई। कहा कि शिकायत के बावजूद नगर पालिका के सीवर का गंदा पानी गंगा में मिल रहा है। इस लिये अधिकारियों को धरातल पर कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर व्यापारी नेता श्रवण जैन, कपिल गुप्ता, पंकज गुप्ता, संजय व्यास, तहसीलदार रेखा आर्य, पालिका के सहायक अभियंता आनंद मिश्रवाण सहित अन्य उपस्थित थे।
व्यापारियों ने किया विरोध
नगर के व्यापारियों ने बैठक में अधिकारियों के लेट आने पर नाराजगी जताई। बैठक का समय सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया था, लेकिन सीडीओ 12 बजे तक भी बैठक में नहीं पहुंचे। जिस पर व्यापारियों ने लौटना शुरू कर दिया। इस बीच मौके पर मौजूद अधिकारियों ने किसी तरह व्यापारियों को समझाकर रोका। करीब साढ़े बारह बजे सीडीओ बैठक में पहुंचे।