केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचायेंगे निर्दलीय समर्थक

ऋषिकेश।
ऋषिकेश विधानसभा सीट पर भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़े निर्दलीय प्रत्याशी संदीप गुप्ता ने श्यामपुर में अपने समर्थकों के साथ बैठक की। चुनाव में मिली हार और भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा की। संदीप गुप्ता ने केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य के ईमानदार मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की नीतियों और जन कल्याणकारी योजनाओं का समर्थन किया। कहा कि भाजपा से कभी भी उनका विरोध नहीं रहा है। उनका विरोध पार्टी प्रत्याशी के आचरण और कार्यकर्ताओं से व्यवहार को लेकर रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा। कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से होने वाले कार्यों व गुणवत्ता पर नजर रखकर समय-समय पर सरकार और जनता को अवगत कराएंगे। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सजवाण ने कहा कि सीएम पार्टी विशेष के न होकर राज्य की जनता के होते है। राज्य की जनता को उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई देने का अधिकार है। जबकि कुछ लोग उनके सीएम को बधाई देने पर ऐतराज जताकर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे है।
बैठक में गोविन्द अग्रवाल, बलवीर चौहान, अनिल भट्ट, धनवीर जेठूडी, गम्भीर राणा, परमेंद्र बिष्ट, अख्तर अहमद, भोला सिंह रावत, किशन सिंह नेगी, दिनेश पयाल, जबर सिंह रौतेला, देवानन्द बडोनी, हरीश उप्रेती, मनोज जखमोला, रोशन उपाध्याय, सुनिल कुटलेहडिया, अनिल भण्डारी, भाग सिंह चौहान, बृजमोहन कंडवाल, तोताकृष्ण भट्ट, लक्ष्मी सजवाण, पुष्पा मित्तल, प्रभा थपलियाल, रीतू खंडूरी, सुनीता डिमरी, प्रभा पैन्यूली, ममता पोखरियाल, गुड्डी देवी, पार्वती उपाध्याय आदि उपस्थित थे।