ऋषिकेश।
जीएमवीएन से सेवानिवृत्त कर्मचारी विक्रम सिंह पंवार नटराज चौक स्थित यात्रा कार्यालय में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। उनके समर्थन में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं अधिकारी संघ चार सूत्रीय मांग को लेकर धरना दे रहा है। अध्यक्ष नरदेव कोठारी ने बताया कि तीन सालों से निगम प्रबंधन सेवानिवृत कर्मचारियों की मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। कर्मचारी छठे वेतनमान के एरियर का भुगतान, एसीपी एरियर का भुगतान, विक्रम सिंह पंवार के अवकाश नकदीकरण आदि का भुगतान और डीए एरियर के भुगतान की मांग कर रहे हैं।
शुक्रवार को निगम के महाप्रबंधक पर्यटन बीएन राणा और कंपनी सेकेट्री कृष्णानंद शर्मा दोपहर के समय धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने सभी मांगों पर सहमति जताई। बात अवशेष एरियर को लेकर बिगड़ गई। कर्मचारी बजट के अनुरूप 24 नवंबर और एक दिसंबर तक एरियर देने की मांग कर रहे थे। सहमति पत्र में इस बात का जिक्र नहीं होने पर वार्ता विफल हो गई। धरने पर बैठने वालों में गजेन्द्र सिंह राणा, सोबन सिंह राणा, बीडी पेटवाल, जीतराम बिजल्वाण, बलवंत पंवार, मदन सिंह नेगी आदि शामिल रहे।