देहरादून।
यूकॉस्ट विज्ञान और प्रौद्योगिकी और उच्च शिक्षा विभाग मिलकर राज्य के विकास को नई दिशा देंगे। ये कहना है प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत का। रावत गुरूवार को उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट), देहरादून एवं राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी भारत, उत्तराखण्ड अध्याय द्वारा संयुक्त रूप से विज्ञान धाम झाजरा में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
डा. रावत ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ ही उच्च शिक्षा की जरूरतें और चुनौतियां में काफी समानता है। दोनों विभाग मिलकर राज्य को नई दिशा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए सरकार 100 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप देगी। डा. रावत ने यूकॉस्ट द्वारा प्रदेश में किये गये कार्यों की प्रशंसा की तथा विज्ञान धाम परिसर के माध्यम से युवाओं को विज्ञान के प्रति रूझान विकसित करने के लिये कार्ययोजना पर सहयोग देने पर भरोसा दिया। उन्होंने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के अन्तर्गत विश्वविद्यालयों के सहयोग से तकनीकी जानकारी व विकास आधारित विषयों पर कार्यशालाओं को शुरू की जाएंगी।
यूकॉस्ट के महानिदेशक डा. राजेन्द्र डोभाल ने मुख्य अतिथि व अन्य मंचासीन अतिथियों सहित सभी प्रतिभागियों को स्वागत सम्बोधन करने के साथ-साथ, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के आयोजन के उद्देश्य के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने पोखरन परमाणु परीक्षण दिवस की स्मृति में इस दिवस का आयोजन पूरे भारत वर्ष में किया जाता है तथा आंचलिक विज्ञान केन्द्र में भी एक विशेष आमंत्रित व्याख्यान आयोजित किया गया है।
इस मौके पर विज्ञान स्तंभकार दिनेश चन्द्र शर्मा, मेकिंग ऑफ डिजीटल इंडिया विषय पर व्याख्यान दिया जिसमें उन्होने भारत में कम्प्यूटिंग मशीन के इतिहास एवं उसकी स्थापना के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर डीएवी पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डा. देवेंद्र भसीन, राकेश ओबराय ने भी विचार रखे। प्रौद्योगिकी दिवस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मोना बाली द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र के सभागार में देहरादून के उच्च शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा से सम्बन्धित विभिन्न संस्थानों के छात्र-छात्रायें एवं शिक्षक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एलएमएस पालनी, डीबीएस महाविद्यालय के प्राचार्य डा. ओपी कुलश्रेष्ठ सहित स्पेक्स के सचिव, डा. बृजमोहन शर्मा, डा. बीपी पुरोहित, डा. डीपी उनियाल, डा. आशुतोष मिश्रा, डा. प्रशान्त सिंह, अमित पोखरियाल एवं सुधाकर भट्ट आदि उपस्थित थे।