हरियाणा पुलिस हनीप्रीत के नार्को टेस्ट की तैयारी कर रही है। इससे पहले पंचकुला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने खुलासा किया था कि हनीप्रीत पूछताछ में कोई सहयोग नहीं कर रही है। अगर वह ऐसा ही करती रही तो वे कोर्ट से उसकी रिमांड बढ़ाने के लिए अपील करेंगे और जरूरत पड़ी तो उसका नार्को टेस्ट भी कराएंगे। पुलिस को पता चला है कि फरारी के दौरान हनीप्रीत ने 17 सिम कार्ड इस्तेमाल किए, जिनमें तीन विदेशी सिम भी शामिल थे।
कमिश्नर चावला ने बताया कि पुलिस ने हनीप्रीत की गिरफ्तारी से ठीक पहले एक शख्स को पकड़ा था, जिसने हनीप्रीत के बारे में जानकारी दी थी कि वह कहां छिपी हुई है। पुलिस ने हनीप्रीत को 6 दिन की रिमांड पर लिया है। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।
जिसका जिम्मा पंचकूला की आईजी ममता सिंह संभाल रही हैं। खबर ये भी है कि पुलिस हनीप्रीत से सच उगलवाने के लिए उसका नार्को टेस्ट भी करवा सकती है। इसके लिए पंचकूला कोर्ट में नार्को टेस्ट करवाने के लिए पुलिस अर्जी लगाने की तैयारी में है। दरअसल, पूछताछ के दौरान लगातार पुलिस के सवालों से बच रही है। वह बार-बार अपने बयान भी बदल रही है।
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। इसलिए हनीप्रीत से सच उगलवाने के लिए पुलिस उसका नार्को टेस्ट करवाना चाहती है, जिसकी मांग एक पूर्व सेवादार ने भी की है। इसी बीच पंचकूला पुलिस ने पंजाब के भवानीगढ़ पुलिस से सहयोग की मांग की है। उनका कहना है कि मीडिया की गाड़ियां उनका पीछा कर रही हैं।
इसलिए उनको भवानीगढ़ थाने में कुछ देर के ठहराव के लिए जगह चाहिए। इस पर पंजाब पुलिस ने कहा कि उनको हर तरह का सहयोग दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर पुलिस प्रोटेक्शन भी दी जाएगी। हनीप्रीत और सुखदीप को लेकर पुलिस भवानीगढ थाने में पहुंची और वहां के गेट बंद कर दिए गए थे।
इसके बाद हरियाणा और पंजाब पुलिस हनीप्रीत और सुखदीप को लेकर बठिंडा की नई बस्ती की गली नंबर 5 के उस मकान में पहुंची, जहां पर हनीप्रीत को रखा गया था। इस घर का ताला बंद था। पुलिस ताला तोड़कर अंदर गई। आपको बता दें कि हनीप्रीत पर राष्ट्रद्रोह और हिंसा भड़काने सहित कई आरोप हैं।