ऋषिकेश।
रविवार को श्री गंगा महासभा के होली मिलन कार्यक्रम में देहरादून के कलाकारों ने समा बांध दिया। स्थानीय गायक विजेन्द्र वर्मा ने भजनों से कार्यक्रम की शुरुआत की। होली मिलन के मधुर संगीत से गंगातट गुंजयमान रहा। सिया संग झूले बगिया में राम ललना, बंसी वाले ने घेर लई भजन पर श्रद्धालु श्रद्धाभाव से खड़े होकर नृत्य करने लगे। भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का भी कार्यक्रम में मंचन किया गया। होली पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने मां गंगा से परिवार और देश की खुशहाली की कामना की।
सांयकालीन गंगा आरती में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उसके बाद श्रीराधा कृष्ण की होली का कार्यक्रम आयोजित हुआ। होहो होहो होरी सुंदर श्याम राधिका गौरी, मल्ल काच सिंगार धरयौ है, रसिया को नारि बनावो री, होली खेल रहे नंद लाल मथुरा की कुंज गलिन में, मैं आयों तेरे द्वार राधिका रंगू चुनरिया तेरी होली के गीतों पर श्रद्धालुओं ने राधाकृष्ण के साथ जमकर फूलों की होली खेली।
कार्यक्रम संपन्न होने के बाद श्री गंगा महासभा की ओर से श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण भी किया गया। मौके पर महासभा के अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा, महामंत्री राहुल शर्मा, धीरेन्द्र जोशी, विनोद अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण, भानु पंडित, रिटा. कमिश्नर नरेश भारद्वाज, शिखर शर्मा, वसीकरण शर्मा, प्रखर शर्मा, काव्या शर्मा आदि उपस्थित रहे।