ठेका खोला तो करेंगे जन आंदोलन

ऋषिकेश।
रविवार को दोनाली क्षेत्र के करीब ढ़ाई तीन सौ ग्रामीणों ने शराब का ठेका खोले जाने की सूचना पर रानीपोखरी चौक में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने ठेके का विरोध करते हुए सड़क में जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों की तीखी नोंकझोंक भी हुई। पुलिस के मनाने पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। जिसके बाद कुछ ग्रामीण अपने निजी वाहनों पर सवार होकर ऋषिकेश एसडीएम आवास पहुंचे।
एसडीएम ऋषिकेश को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने दोनाली क्षेत्र में शराब का ठेका खोलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि जिस क्षेत्र में शराब का ठेका खोलने की बात सामने आ रही है। यहां पर स्कूल और इंटर कॉलेज है। गांवों की बहु बेटियां घास व चारा लेने के लिए इस क्षेत्र में जाती है। शराब का ठेका खुलने से क्षेत्र का माहौल बिगड़ जायेगा। जिसका असर उनके बच्चों और बहु बेटियों पर भी पड़ेगा।
ज्ञापन में सुबोध जायसवाल, संगीता शर्मा, किरन देवी, आश, ज्योति, यशोदा देवी, शीला, इरफान, मुकेश शर्मा, राजेश्वरी, डॉ. रमा गुसाईं, रेणु चौधरी, कुसुम, बाबूलाल, जगतराम, पार्वती, प्रेम किशोर, शिवकुमार, अनीश अली, राजेन्द्र राणा, रोशनी, प्रवीन, सायरा बानो, सफीका, रफीना, समीना, शहनाज, नसीमा, शाहीन, शमा, पूनम, सुनीता, अब्दुल वहीद, संजू देवी, केसरी देवी, रोशनी आदि के हस्ताक्षर है।