शादी के लिए मना करने पर एक सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर प्रेमिका पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। युवक ने खुद के गले व हाथ पर भी चाकू से वार कर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक एम्स ऋषिकेश में भर्ती है। वहंी, युवती के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसकी आंखे एम्स को दान कर दी गईं है।
ठेकेदार सुखराम यादव बनखंडी गली नं. दो में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार की सुबह वह आरएसएस की शाखा में गए थे, जबकि उनकी पत्नी प्रातः करीब साढ़े छह बजे मार्निंग वॉक के लिए गई हुई थी। घर पर उनकी बेटी कल्याणी (27) मौजूद थी। सुबह करीब पौने सात बजे एक युवक उनके घर के बाहर स्कूटी खड़ी करके अंदर घुस गया। युवक की कल्याणी के साथ कहासुनी होने लगी। घर की ऊपरी मंजिल पर किराये पर रहने वाले रवि ने जब आवाज सुनी तो वह नीचे आ गया। देखा कि बरामदे में युवक व कल्याणी के बीच छीनाझपटी हो रही थी, जिसे देख रवि ने बीच बचाव करना चाहा।
मगर, युवक ने बरामदे में भीतर से कुंडी लगा दी। यह बात अन्य लोगों को बताने के लिए रवि बाहर की ओर दौड़ा। इस बीच युवक ने पेपर काटने वाले धारदार चाकू से कल्याणी का गला रेत दिया और शरीर पर अन्य जगह भी वार कर दिए। युवक ने खुद के गले पर भी चाकू से गहरा वार कर दिया और हाथ की नसें भी काट दी। सूचना पर घर पहुंचे परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से ग्रिल की जाली काटकर भीतर प्रवेश किया। बरामदे में कल्याणी व युवक लहूलुहान हालत में पड़े थे। इस बीच कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मगर, तब तक युवती दम तोड़ चुकी थी। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने एम्स ऋषिकेश पहुंचाया। वहंी, मृतक युवती की आंखे उसके पिता सुखराम ने दान की है। बुधवार दोपहर बाद एम्स पहुंचे मृतका के पिता सुखराम ने एम्स को बेटी की आंखे दान करने का निर्णय लिया है।