घर के बाहर खेल रही किशोरी का अपहरण, पुलिस ने किडनेपर को किया गिरफ्तार

रायवाला में 12 वर्षीय नाबालिग किशोरी के अपहरण में हाथरस उत्तर प्रदेश के युवक का हाथ निकला। रायवाला पुलिस ने युवक को नेपाली फार्म से अरेस्ट कर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है।

दरअसल 23 अक्टूबर को रोली देवी पत्नी हरिशंकर पंवार निवासी छिद्दरवाला रायवाला ने तहरीर देकर बताया कि उनकी 12 वर्षीय पुत्री 20 अक्टूबर को शाम साढ़े पांच बजे घर से खेलने के लिए बाहर गई थी। जो अभी तक घर नहीं लौटी। पुलिस ने मामले को गंभीर पाया और तलाश तेज की। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि जिस युवक ने किशोरी का अपहरण किया है वह नेपाली फार्म में है तथा भागने की फिराक में है।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेपाली फार्म से आरोपी किडनेपर संदीप कुमार पुत्र लालाराम निवासी स्वीपर कॉलोनी चामड़ गेट हाथरस उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अमरजीत रावत, उप निरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबल सचिन सैनी, कांस्टेबल दिनेश महर, महिला कांस्टेबल सरिता मौजूद रहे।