कोतवाली के एसएसआई को डेंगू

ऋषिकेश।
ऋषिकेश कोतवाली के एसएसआई गजेन्द्र बहुगुणा भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं। प्राइवेट अस्पताल में कराई जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई।
जानकारी के अनुसार दिवाली की रात एसएसआई गजेन्द्र बहुगुणा को तेज बुखार आने लगा। उन्होंने प्राइवेट अस्पताल में जांच कराई तो डेंगू पॉजीटिव मिला। डेंगू के चलते उन्हें अवकाश लेना पड़ा। अब वह देहरादून स्थित घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। इससे पूर्व भी कोतवाली में कई पुलिस के जवानों को डेंगू हो चुका है। वहीं, नगर के प्राइवेट अस्पतालों में भी दर्जनभर लोग डेंगू से पीड़ित बताए जा रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे। सीओ चक्रधर अंथवाल ने बताया कि डेंगू की चपेट में आने से एसएसआई अवकाश पर हैं। इनका देहरादून स्थित एक प्राइवेट अस्पताल से इलाज चल रहा है।