ऋषिकेश स्टेशन पर बनेगा जैविक शौचालय

ऋषिकेश।
ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर जैविक शौचालय बनेगा। बुधवार को परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि ने पौधरोपण कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। दिसंबर तक शौचालय बन कर तैयार हो जाएगा।
रेलवे स्टेशन परिसर में शुभारंभ कार्यक्रम में ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, रेलवे स्टेशन अधीक्षक आरएस मीणा भी उपस्थित रहे। इस दौरान पूरे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। स्वामी चिदानंद मुनि ने अराध्या इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख पीडी शर्मा को शैचायल का निर्माण दिसंबर माह तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।
102इस अवसर पर आचार्य संदीप शर्मा, नरेन्द्र बिष्ट, गुरमीत ओबराय, संदीप गौर, सुनील आदि उपस्थित थे।