ऋषिकेश।
श्यामपुर भल्लाफार्म में भवन निर्माण में जुटा मजदूर मंगलवार सुबह 11 बजे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। उसे साथियों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। मजदूर (प्रद्युम्मन पुत्र संतोष) पीलीभीत यूपी के मीरपुर ग्रांट गांव का निवासी था जो कि बीसलपुर तहसील से संबंधित है। वह इस समय अमितग्राम गुमानीवाला ऋषिकेश में रह रहा था। यहां पर मजदूरी के सिलसिले में रह रहा था। सीओ मनोज कत्याल ने बताया कि जिस स्थान पर भवन निर्माण कार्य हो रहा है। उसके ऊपर से 11 हजार केवीए की लाइन गुजरती है। निर्माण के दौरान मजदूर की फंटी हाईवोल्टेज लाइन से छू गई। जिससे मजदूर झुलस गया। मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।