ऋषिकेश।
ऋषिकेश विधानसभा सीट के उम्मीदवारों के लिए गुरुवार का दिन व्यस्तम रहा। उम्मीदवारों ने मतगणना के लिए एक दिन शेष रहने पर अपने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई। बैठक में मतगणना के दौरान बूथवार अपने एजेंटों को तैनात करने के लिए सूची फाइनल की गई। मतगणना में रहने वाले कार्यकर्ताओं से एक फोटो और आईडी मांगी। जानकारी दी गई कि किस बूथ की मतगणना में कौन अंदर रहेगा। पहले से तैयार सूची को फिर टटोलने का काम भी किया गया। सूची में कार्यकर्ता का नाम होने पर उससे जानकारी जुटाई गई कि मतगणना वाले दिन कहीं बाहर तो नहीं है। ऐसी दशा में उस कार्यकर्ता के बदले दूसरे का नाम सूची में शामिल किया गया।
कांग्रेस के उम्मीदवार राजपाल खरोला ने बताया कि हमने तैयारी पहले ही पूरी कर ली थी। गुरुवार को एक बार फिर से कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं को मतगणना में किस प्रकार की भूमिका निभानी है, इस बारे में भी उन्हें तैयार किया गया। भाजपा के उम्मीदवार प्रेमचन्द अग्रवाल ने बताया कि संगठन स्तर से सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कार्यकर्ताओं में मतगणना को लेकर बड़ा उत्साह है। उन्होंने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने व ऋषिकेश से तीसरी बार हैट्रिक लगाने की बात कही। निर्दलीय उम्मीदवार संदीप गुप्ता ने बताया कि एजेंटों की सूची तैयार कर ली गई है। कार्यकर्ताओं को मतगणना का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।