साहब बच्चे बिगड़ जाएंगे, हमारे गांव में शराब का ठेका मत भेजो।

ऋषिकेश।
साहब बच्चे बिगड़ जाएंगे, हमारे गांव में शराब का ठेका मत भेजो। गांव के विकास के लिए प्राइमरी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, सरकारी हॉस्पिटल और डीपीएस स्कूल खुलने वाला है। ऐसे में शराब का ठेका आ जाने पर गांव का माहौल खराब हो जाएगा। कुछ इस तरह की फरियाद रानीपोखरी ग्रांट के शांतिनगर गांव के लोग ने एसडीएम ऋषिकेश से कर रहे थे।
हाईवे से स्थानांतरित होकर गांव में शराब का ठेका जाने की सूचना पर शांतिनगर के ग्रामीण एसडीएम ऋषिकेश के दफ्तर में आ धमके। उन्होंने एसडीएम वृजेश कुमार तिवारी से गांव में ठेका न खोलने की विनती की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर विरोध के बावजूद ठेका खोला गया तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
गांव में शराब का ठेका हस्तांतरित होने की सूचना पर शांतिनगर के ग्रामीणों ने बैठकर विरोध की रणनीति भी बनाई। ज्ञापन में अमित शाह, प्रेम पुंडीर, अमर सिंह रावत, तिलक बहादुर, चन्द्र सिंह बिष्ट, सुनील यादव, अनिल सिंह, दीपक, अमर, शेर बहादुर, किरन, पुष्पा, प्रशंसा, सुष्मिता, लक्ष्मी, शांति, उषा चौहान, जय बहादुर, शीला, शारदा, हीरा, आशा देवी, चन्द्रकला, दीपा शर्मा, सारिका, केशमाला, सुनिता, ललित, तारा, ममता, लक्ष्मी देवी, सुनीता, नीलम जोशी, गंगा, राम, सुशीला, भानू देवी, उत्तम देवी, चान बहादुर आदि के हस्ताक्षर है।