ऋषिकेश।
रविवार सुबह वनखंडी निवासी एक युवक ने एक बिचौलए के माध्यम से सहारनपुर की एक युवती के साथ मंदिर में फेरे लिए। शादी के बाद युवती दुल्हे के घर पहुंचने के बाद बिचौलिए के साथ झांसा देकर फरार हो गई। काफी देर बाद दुल्हन के न मिलने पर दूल्हे ने परिजनों के साथ तलाश शुरू की। दूल्हे ने दोस्तों की मदद से पूरा शहर छान मारा। सोमवार को दूल्हा शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा और आपबीती बताई। बताया कि बिचौलिया उससे एक रिश्तेदार के यहां मिला था। उसने एक गरीब लड़की से शादी करवाने की बात कही। शनिवार को वह लड़की को लेकर ऋषिकेश आया। रविवार को युवती को दुल्हन की तरह सजाने के साथ करीब 50 हजार के जेवरात और इतने ही दुल्हन को सगुन के रूप देने के लिए बिचौलए ने दबाव बनाया जिसे दूल्हे के परिजनों ने दुल्हन को दिए। प्रशिक्षु आईपीएस और कोतवाली का कार्यभार देख रहीं निहारिका भट्ट का कहना है कि उन्हें पीड़ित युवक ने मौखिक जानकारी दी है। युवती की तलाश की जा रही है।