जम्मू में आतंकियों ने दिया बड़े हमले को अंजाम, लश्कर आतंकी फरार

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस वाले आंतकियों का चेकअप कराने अस्पताल लाये थे। इसी बीच एक बड़ा आतंकी हमला हुआ। जिसमें एक लश्कर आतंकी अबु हंजुला भागने में कामयाब हुआ। हालांकि, बाकी पांच आतंकी पुलिस की गिरफ्त में है।

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के श्रीमहाराजा हरिसिंह अस्पताल में आतंकवादी हमले में एक पुलिसवाला शहीद हो गया है, हमले में कई पुलिसवाले घायल हुए हैं। हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

आतंकियों ने श्रीनगर के पास अस्पताल के पुलिस की टुकड़ी पर हमला किया था। आतंकी यहां अपने साथी को छुड़ाने के लिए आए थे। आपको बता दें कि अबु हंजुला पाकिस्तान के मुल्तान का रहने वाला था।

हमले के बाद एसएसपी श्रीनगर, इम्तियाज इस्माइल ने कहा कि हम सभी आतंकियों को चेकअप के लिए अस्पताल लाए थे, जिस दौरान उन्होंने हमपर ये हमला किया। इस हमले में एक आतंकी फरार होने में कामयाब रहा है।

पुलिसवाले आतंकी अबु हंजुला का मेडिकल चेकअप कराने के लिए लाए थे। अबु हंजुला पाकिस्तान का नागरिक है। हंजुला को कुलगाम से गिरफ्तार किया गया था। हंजुला इस हमले के दौरान भागने में सफल रहा।

आतंकी हमले पर भड़के जी.डी. बख्शी
अस्पताल में पुलिसवालों पर हुए आतंकी हमले पर पूर्व जनरल जी.डी. बख्शी का कहना है कि ये हमला काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों का इलाज जरूरी है। ये आदमी के रूप में भेड़िया हैं, जो लगातार ऐसे काम करते हैं।

यहां आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर सीजफायर उल्लंघन किया गया है। सीजफायर उल्लंघन में रविवार को कैप्टन कपिल कुंडू समेत चार जवान शहीद हुए थे। पाकिस्तान फायरिंग की आड़ में सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है।