एमआईटी के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

ऋषिकेश।
क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को आईटी और बॉयोटेक की टीम आमने-सामने हुईं। बायोटेक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 141 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईटी टीम 126 रन पर ही सिमट गई। बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पॉलिटेक्निक के आशीष पहले और आईटी के हिमांशु डिमरी दूसरे स्थान पर रहे। फुटबॉल में पॉलिटेक्निक विभाग ने आईटी टीम को 4-0 से हराया। वॉलीबॉल में आईटी-ए ने आईटी-बी को 3-2 से मात देकर मैच अपने नाम किया। इस अवसर पर अखिलेश बिजल्वाण, प्रदीप पोखरियाल, डॉ. सुनील कुमार सिंह, कामेश यादव, सुदीप सारस्वत, अजय तोमर, डॉ. रजनीश पाण्डेय, संदेश भण्डारी, साहिल बहुगुणा, अर्पित राजपूत, जनक थापा, आदित्य चौहान, रोहित पंवार, जयदीप व लोकेश आदि उपस्थित थे।