नए परमिट के विरोध में नहीं चलेंगे ऑटो-विक्रम

शहर में 12 सौ आटो-विक्रम का होता है संचालन

ऋषिकेश।
सोमवार को विक्रम-आटो ऋषिकेश महासंघ से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक यात्रा टर्मिनल में हुई। इसमें परिवहन विभाग की ओर से 17 नवंबर को नए ऑटो-विक्रम के परमिट जारी करने के आदेश का विरोध किया गया। महासंघ के नेता संजय चौधरी का कहना है कि पहले से 12 सौ आटो-विक्रम शहर में चल रहे हैं। इससे जाम की समस्या रहती है। ऐसे में नए परमिट जारी करने से शहर में दिक्कतें आएंगी। 12 सौ आटो-विक्रम वालों के आगे भी रोजी-रोटी की दिक्कत खड़ी हो जाएगी। इसलिए इसके विरोध में मंगलवार को एक दिवसीय हड़ताल की जाएगी। इसके बाद भी परिवहन विभाग परमिट का आदेश जारी करता है तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में देवभूमि ऑटो रिक्शा ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सोमनाथ अरोड़ा, विक्रम मालिक चालक एसोसिएशन मुनिकीरेती के अध्यक्ष सुनील कुमार, तपोवन विक्रम यूनियन के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह भंडारी, लोकेश तायल, दीपक पाल, पुरुषोत्तम भद्री, सोहन गौनियाल, हरिओम, प्रवीण नौटियाल, अमित पाल, आदेश राम, संजय आर्य, राम आशीष राजभर, राजीव पाण्डेय, राजेन्द्र लांबा, पंचम सिंह नेगी सहित अन्य मौजूद थे।