ऋषिकेश-देहरादून बाईपास मार्ग पर एक कार ने विक्रम और एक अन्य कार को जोरदार टक्कर मार दी। इससे विक्रम सवार सात घायल हो गए, जबकि एक युवती की मौत हो गई। वहीं, दूसरी कार में एसडीएम ऋषिकेश और नाजीर घायल हो गए।
बुधवार को विक्रम संख्या यूके 07-टीसी 1653 में सवारी भरकर ऋषिकेश आ रहा। इनके ठीक पीछे ऋषिकेश तहसील के नाजीर सुनील भट्ट अपनी कार यूके-07डीएफ-7996 पर एसडीएम प्रेमलाल को लेकर आ रहे थे। तभी ऋषिकेश से देहरादून जा रही तेज रफ्तार कार संख्या यूके-07डीजे-8724 ने काली मंदिर के समीप विक्रम को जोरदार टक्कर मार दी। इससे विक्रम हाईवे किनारे लगी रेलिंग पर पिछले हिस्से से चढ़ गया। इसमें विक्रम चालक को छोड़कर बाकी सवारी बुरी तरह घायल हो गए।
इसके बाद उक्त कार ने एसडीएम सवार कार को भी जोरदार टक्कर मार दी। इसमें कार चालक व तहसील ऋषिकेश नाजीर सहित एसडीएम प्रेमलाल भी घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसडीएम को पुलिस की गाड़ी से एम्स तथा अन्य घायलों को एंबुलेंस के जरिये राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को एम्स और जौलीग्रांट अस्पताल रैफर किया गया। जौलीग्रांट अस्पताल में दाखिल तनु की इलाज के दौरान मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार तनु के सिर पर गहरी चोट आई थी। वहीं, सब इंस्पेक्टर दिनेश चमोली ने बताया कि मामला तेज रफ्तार तथा लापरवाही से वाहन चलाने से जुड़ा है। फिलहाल इस संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
मृतक का नाम
तनु (17) पुत्री दिनेश निवासी रानीपोखरी
घायलों का नाम
प्रेमलाल उप जिलाधिकारी ऋषिकेश
सुनील भट्ट (31) पुत्र स्व. भरोसेराम निवासी शांति विहार फेस-2 अजबपुर कलां देहरादून
अनीषा (16) पुत्री दिनेश निवासी रानीपोखरी
वर्षा (19) पुत्री शत्रुघन निवासी रायवाला
ऋचा (21) पत्नी एमआर कोठियाल निवासी पंसुआ बड़कोट डांडी रानीपोखरी
शोभा (40) पत्नी दिनेश निवासी रानीपोखरी
रश्मि (30) पुत्री अशोक निवासी भोगपुर रानीपोखरी
पुष्पा (40) पुत्री धीरेंद्र निवासी भोगपुर
श्याम सिंह (32) पुत्र स्व. मुखराम निवासी ढूढ़ीधार नई टिहरी
एसडीएम का उतरा कंधा
उप जिलाधिकारी प्रेमलाल के दुर्घटना में घायल होने की सूचना पाकर पार्षद राकेश मियां भी एम्स पहुंचे। उन्होंने एसडीएम से मुलाकात की। साथ ही निदेशक प्रो. रविकांत से भी स्वास्थ्य की जानकारी जुटाई। वहीं, एम्स के जन संपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार एसडीएम प्रेमलाल को कंधा उतर गया है। फिलहाल वह स्वस्थ हैं, उनका उपचार चल रहा है।