सैल्फीे के शौकीन अब झूला पुलों पर सेल्फी नहीं ले पाएंगे। अक्सर देश-विदेश से आये पर्यटक रामझूला व लक्ष्मणझूला पुल पर सेल्फी लेते नजर आते हैं और इनके सेल्फी लेने के चक्कर में झूला पुल पर जाम लग जाता हैर्। िस्थति यह हो जाती है कि पुलिस के न होने से जाम खुलवाना मुश्किल हो जाता है। मगर, अब पुलिस इसकी निगरानी करेगी और पकड़े जाने पर कार्यवाही करेगी।
बाहर से जो भी पर्यटक लक्ष्मणझूला और राम झूला पहुंचते है। तो वह पुल के बीच में और दोनों तरफ फोटोग्राफी करते है। सेल्फी लेते है। कैमरे में व्यस्त ऐसे लोग सामने वाले से भी टकराते है। पुल पर पैदल यातायात बाधित होता है।
एसएसपी पौड़ी जगतराम जोशी ने इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए दोनों पुलों पर सेल्फी और फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। थानाध्यक्ष लक्ष्णमझूला प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि दोनों पुलों पर जगह-जगह पर्यटकों को सूचित करने के लिए फ्लैक्स लगा दिए गए है। पुलिस कर्मी ऐसे लोगों पर नजर रखेंगे। सीसीटीवी कैमरों से भी ऐसे लोगों की मॉनटरिंग की जा रही है। आदेश न मानने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है।