मसूरी में एक कश्मीरी व्यापारी ने सोशल मीडिया में पाकिस्तानी देशभक्ति गीत शेयर कर दिया। इसकी भनक लगते ही भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने कोतवाली में जमकर हंगामा किया और आरोपी व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जबकि आरोपी व्यापारी का कहना है कि उसका एकाउंट हैक हो गया था। जिसके बाद किसी अनजान ने यह हरकत की है।
कुलड़ी बाजार के एक कश्मीरी व्यापारी ने पाकिस्तानी गीत को अपने फेसबुक एकाउंट से शेयर कर दिया। इस गीत को एक बच्चे ने गाया है और यह पाकिस्तानी देशभक्ति गीत है। बुधवार को इसकी जानकारी भाजपा कार्यकर्ताओं को मिली तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। भाजपाई कोतवाली पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। शिकायत करने वालों में भाजपा मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, त्रिलोक राणा, रजत अग्रवाल, संदीप साहनी, गजेंद्र, धर्मपाल पंवार आदि शामिल रहे।
उधर, कश्मीरी व्यापारी मंजूर अहमद का कहना है कि उनका फेसबुक एकाउंट हैक हो गया था, जिसके बाद किसी ने यह हरकत की है। भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश रावत ने बताया कि इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की गई है। मामले की जांच साइबर सेल से कराने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि भाजपा की ओर से शिकायत मिली है। जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।