अब चीता पुलिस में महिला भी शामिल

ऋषिकेश।
गुरूवार को शहर में बाइक व स्कूटी में सवार महिला चीता पुलिस ने शहर में गश्त की। कई स्थानों पर यातायात नियमों की अवहेलना करने पर चालान काटे गये। जबकि शाम के समय गली-मोहल्लों में अवैध शराब बेचने की शिकायत पर छापेमारी की गई। महिला चीता पुलिस देख मोहल्ले वाले सकते में आ गये। ज्ञात होकि की शहर में अवैध शराब की बिक्री को लेकर लगातार शिकायत की जा रही है। शहर में दुपहिया वाहन पर ट्रिपल राईडिंग एवं तेज रफ्तार दुपहिया वाहन चलाना आम बात हो गयी है। सीओ मनोज कत्याल ने बताया कि शहर में दो वाहनों में महिला चीता पुलिस की तैनाती की गई है। सूचना मिलते ही चीता पुलिस तुरंत दाबिश देगी। चीता वाहन में गीता शर्मा, लक्ष्मी पंत, रुकमणि, मित्रा देवी की तैनाती की गई है।