ऋषिकेश।
बीते मंगलवार को कोटद्वार में एक छह माह की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इसके बाद स्थानीय हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने मासूम की गंभीर हालत को देखते हुए हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट रेफर कर दिया। देर रात करीब 11 बजे मासूम के परिजन हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचे। बाल रोग सर्जन डॉ. संतोष कुमार ने रात को ही मासूम को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद बुधवार सुबह से ही हॉस्पिटल की टीम मासूम के उपचार में जुट गई। उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पोस्ट-ऑपरेटिव वार्ड में शिफ्ट कर दिया। डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि मासूम की हालत खतरे से बाहर है। उधर, स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि मासूम का उपचार हॉस्पिटल की तरफ से निशुल्क किया जाएगा। उन्होंने इसके निर्देश हॉस्पिटल प्रशासन को दे दिए है। उनका कहना है जन सेवा की मूल भावना के साथ ही हॉस्पिटल की स्थापना की गई थी। परिजनों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मासूम का उपचार निशुल्क करने का फैसला लिया गया है।